
मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह से भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। गजराज ने बताया कि मेयर का चुनाव जीतने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव से यह उनकी पहली मुलाकात थी। भेंट के दौरान मेयर ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हल्द्वानी के विकास के लिए स्वीकृत दो हजार करोड़ रुपये से कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। मेयर ने कहा कि हल्द्वानी नगर निगम को प्रदेश में आदर्श नगर निगम बनाने की दिशा में वह काम करा रहे हैं। राष्ट्रीय महासचिव ने मेयर के प्रयासों को सराहा।