मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: शाहजहांपुर में 841 जोड़ों की कराई गई शादी, उपहार पाकर दुल्हनों के खिले चेहरे

Spread the love

 

 

शाहजहाँपुर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एवं विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 नरेन्द्र कश्यप की उपस्थति में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत 841 जोड़ा का विवाह कैन्ट स्थित रामलीला ग्राउण्ड मे सम्पन्न हुआ। मा0 मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर एवं भगवान गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जनपद शाहजहांपुर में विधानसभा नगर,ददरौल एवं तिलहर हेतु निर्धारित दिनांक 09.12.2024 अनुसार कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में कुल 841 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ जिसमें 77 मुस्लिम जोड़ो का मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह कराया गया एवं 764 हिन्दु नवयुगलों का सात फेरे लेते हुये हिन्दु रीति रिवाज के अनुसार विवाह सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि ने नव दंपतियों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वचन देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के लिए पैदा होने से लेकर विवाह तक योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह कार्यक्रम उन लोगों के सपनों का साकार करने वाला है जो लोग लड़की के पैदा होने के दिन से ही शादी के लिए फिक्रमंद हो जाते हैं। मुख्यमंत्री ने कई ऐसी योजनाएं चलाई बेटी पैदा होने से लेकर विवाह तक हर स्तर पर कोशिश की है कि लड़की को बोझ ना समझा जाए। सरका द्वारा गरीब परिवारों की जिज्ञासाओं को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में खाने-पीने एवं बुनियादी सामान से कोई मतलब नहीं है। जनपद में आज तक 7509 शादियां इस योजना के तहत हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत बच्चियों को पहले 15000 धनराशि रुपए छह किस्तों में मिलती थी अब उसे सरकार ने बढ़कर 25000 रुपए कर दिया है। जिन लोगों की 2 लाख रुपए वार्षिक आय है ऐसे लोगों के बेटियों को कन्या सुमंगला योजना का लाभ मिल रहा है। अब बेटियां पढ़ लिखकर आत्मनिर्भर बन रही है तथा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से धनोपाजर्न कर स्वयं अपना खर्चा चलाती हैं। शादी लायक होने पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत बिना दहेज के विवाह कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में दहेज एक जहर जैसी बीमारी है जिससे गरीब लोग बहुत राहत मिल रही हैं। सरकार द्वारा शादी विवाह एवं बारात सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे प्रकार से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया एक गरीब महिला मुख्यमंत्री के पास आई थी उसने कहा था कि मुझे अपनी बेटी की बारात करना है बारातियों के लिए कुछ व्यवस्था हो जाए तब से ही माननीय मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का संचालन किया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत प्रदेश में लाखों परिवार लाभान्वित हो चुके हैं। समाज में जहर जैसी बीमारी दहेज प्रथा दूर हो रही है। मुख्यमंत्री ने बहुत अच्छा रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया है, यह प्रदेश की चर्चित योजना है। उन्होंने सभी नव जोड़ों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में खुश रहने के लिए कहा।

और पढ़े  लालकुआं: बड़ी खुशखबरी रेलवे फाटक पर जल्द बनेगा फ्लाईओवर,सांसद अजय भट्ट ने दिए फ्लाईओवर बनाने के संकेत

विशिष्ट अतिथि ने दूल्हा दुल्हन एवं परिवारजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने सभी नव दंपत्तियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि सभी नव दंपति जोड़ें जीवन बहुत खुशमय एवं सफल रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत गरीब लोग धन के अभाव से शादी करने में अशहज महसूस करते थे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत राज्य सरकार ने लाखों परिवारों को शादी के बोझ से बचाते हुए आगे बढ़ने का कार्य किया है। ग्रामीण एवं शहरों के मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीब लोगों के लिए मुख्यमंत्री समुहिक विवाह योजना वरदान साबित हुई है। उन्होंने कहा कि लोग पहले शादी में ग्राम प्रधान, सांसद, विधायक आदि लोगों को बुलाने के लिए बड़ा प्रयास करते थे पहुंचने पर अपने को सौभाग्यशाली समझते थे। आज के दिन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सभी लोग शामिल हो रहे हैं। ऐसे तमाम लोगों को समाज के आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री शादी योजना से लोगों के जीवन में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाने से दहेज रूपी बीमारी समाप्त हो रही है। मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाएं धरातल पर उतरने से सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार गरीब परिवारों को आगे बढा़ने का कार्य कर रही हैं। जनकल्याणकारी योजना से समाज में सार्थक बदलाव लाने का कार्य हो रहा है।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ0 सुधीर गुप्ता, महापौर अर्चना वर्मा, जिला सहकारी समिति के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सहित आदि ने नव दंपतियों को अपना आशीर्वचन दिया।

और पढ़े  उत्तरकाशी- यमुनोत्री हाईवे के पास भू-धंसाव,बंद हुई आवाजाही..

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नव विवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत मिलने वाले लाभ के संबंध में बताया। अंत में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्र, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निगोही, मदनापुर, भावलखेडा, ददरौल, कांट, सिधौली आदि उपस्थित रहे।v


Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: BKTC अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात, यात्रा व्यवस्थाओं की दी जानकारी

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने यात्रा व्यवस्थाओं व प्रबंधन पर चर्चा की। बुधवार को सीएम आवास…


    Spread the love

    Dhami: रिकॉर्ड बनाया पर अभी तोड़ना बाकी…कैसा रहा है उत्तराखंड का इतिहास..

    Spread the love

    Spread the love मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनों को पीछे छोड़कर लगातार चार वर्ष सरकार चलाने का रिकॉर्ड तो बना लिया लेकिन अभी एक रिकार्ड तोड़ना बाकी है। 25 वर्ष…


    Spread the love

    error: Content is protected !!