भारतीय रेलवे में लोको पायलट की नौकरी न सिर्फ सम्मानजनक होती है, बल्कि इसमें अच्छी सैलरी और कई सुविधाएं भी मिलती हैं। यह पद उन युवाओं के लिए खास है जो ट्रेनों से जुड़कर देश की सबसे बड़ी परिवहन सेवा का हिस्सा बनना चाहते हैं। हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट (ALP) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। अगर आप भी इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो जरूरी जानकारी जरूर जान लें।
एएलपी से शुरू होता है रेलवे ड्राइवर बनने का सफर
भारतीय रेलवे में ट्रेन ड्राइवर बनने की शुरुआत असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) से होती है। आरआरबी (Railway Recruitment Board) समय-समय पर एएलपी की वैकेंसी निकालता है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जाती है, जिसके बाद वे ट्रेन चलाने में वरिष्ठ लोको पायलट की सहायता करते हैं।
इतना मिलता है वेतन
इसके अलावा एएलपी को मेडिकल कैटेगरी A1 में रखा जाता है, जिसमें फिजिकली और मेंटली पूरी तरह फिट होना जरूरी होता है। एएलपी पद पर अनुभव के आधार पर आगे चलकर लोको पायलट, सीनियर लोको पायलट और मुख्य लोको पायलट तक प्रमोशन मिलता है, जिससे सैलरी और जिम्मेदारियां दोनों बढ़ जाती हैं।