लालकुआं- दलित युवक की बेरहमी से पिटाई के मामले को लेकर उत्तराखण्ड़ अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने लिया सज्ञान
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत रेलवे कालौनी में दंबग आरपीएफ जवान और उसके बेटे द्वारा कि गई दलित युवक की बेरहमी से पिटाई के मामले का उत्तराखण्ड़ अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने सज्ञान लिया है उन्होंने घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है साथ ही उन्होंने उक्त प्रकरण में जल्द से जल्द कार्यवाही करने के आदेश हल्द्वानी एसपी सिटी को दिए है वही पीड़ित परिवार द्वारा दी गई रिपोर्ट के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही ना करने पर पुलिस पर भी सवाल उठाने लगे हैं।इधर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर परिवार को हर सम्भव मदद के साथ ही कानूनी न्याय दिलाने का भारोसा दिया है।
बताते चले कि बीते मंगलवार की शांम रेलवे कालौनी वार्ड सात निवासी संजय कुमार के 16 बर्षीय नाबालिग बेटे अंकित सागर की दंबग आरपीएफ के जवान श्याम सिंह बोरा और उसके बेटे ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी इस घटना में युवक अंकित सागर को गम्भीर चोटें आई है उक्त घटना से क्षेत्र के दलित समाज के लोगों में भारी रोष है।वही घटना के तुरंत बाद पीड़ित परिवार मामले में कारवाई को लेकर कोतवाली पहुचा था लेकिन पुलिस ने उक्त मामले को गम्भीरता से नहीं लिया और उसे कोतवाली से भाग दिया जिसके बाद पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को नैनीताल एसएसपी को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसके बाद से स्थानीय प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है।वही यहाँ मामला अब धीरे धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। सुबह पीड़ित पर परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेताओं के बाद
अब इस मामले का संज्ञान उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने लिया है।उन्होंने इस मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है उन्होंने पुलिस को जमकर फटकार लगाई है साथ ही उन्होंने उक्त प्रकरण में जल्द से जल्द कार्यवाही करने के आदेश हल्द्वानी एसपी सिटी को दिए है वही पीड़ित परिवार द्वारा दी गई रिपोर्ट के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही ना करने पर पुलिस पर भी सवाल उठाने लगे हैं। इधर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर परिवार को हर सम्भव मदद के साथ ही कानूनी न्याय दिलाने का भारोसा दिया है। इस मौके पर मुख्य रूप से बहुजन समाज पार्टी के नैनीताल लोकसभा प्रभारी जितेंद्र वर्मा, जीतू सागर, गजेन्द्र सिंह, विनोद कुमार बौद्ध, राजकमल सोनकर मौजूद रहे।