लालकुआं- स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

Spread the love

लालकुआं- स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

लालकुआं के घोड़ानाला स्थित खेल मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह पुंडीर का जन्मदिन पूरे जोरशोर से साथ मनाया इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें लगभग 300 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी लंबी उम्र की कामना की।
बताते चले कि लालकुआं के घोड़ानाला स्थित खेल मैदान में भाजपा किसान मोर्चा के बिन्दुखत्ता मंडल अध्यक्ष कृपाल नेगी की अगुवाई में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश में अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह पुंडीर के जन्मदिन पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।वही आयोजित शिविर का शुभांरम भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सदीप कुकसल ने किया।जहां आयोजक मंडल द्वारा जिला अध्यक्ष सदींप कुकसल का फूलमालाओं एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष की दीर्घायु की कामना की वही आयोजित शिविर में पहुंचे मोटाहल्दू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक कृष्ण मुरारी गुप्ता,महिला चिकित्साधिकारी रिचा शुक्ला,फार्मासिस्ट स्तृति कनवाल, सीनरी ऑप्टिक्शन संजीव कुमार,नर्स मिलन बिष्ट,बीपी व शुगर जांच अधिकारी गीता देव ने सभी प्रकार के रोगों की जांच कर दवा मुहैया कराई,वही शिविर लगभग 300 से अधिक लोगों की नुशुल्क जांच की गई जिनको निशुल्क दवाई भी दी गई।
इस दौरान भाजपा वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में देश एंव प्रदेश में चल रही डेंगू जैसी गंभीर बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य का आयोजन किया गया है।
उन्होने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें स्वास्थ्य जांच को आधारभूत आवश्यकताओं में शामिल कर लेना चाहिए।
उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत जैसी जन उपयोगी योजना देश को उपलब्ध कराई है जिससे देश के करोड़ों ज़रूरतमंद परिवारों को पाँच लाख रुपये तक मुफ़्त इलाज की सुविधा मिली है सभी को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए नियमित स्वास्थ्य जाँच कराना चाहिए। उन्होंने अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनी जीवन शैली में बदलाव लाने और योग से जुड़ने की भी अपील की।
इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संदीप कुकसल,जिला महांमत्री रंजन बर्गली,वरिष्ठ युवा नेता एंव दिशा कमेटी के डारेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट,भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत ,पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी,किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कृपाल नेगी, धर्मेंद्र एककोरंगा, दीवान भाकुनी, अर्जुन सिंह भंडारी, विपिन राजभर,भैरव खोलिया, गणेश कांडपाल,बलवंत खोलिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

और पढ़े  देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- BJP ने पार्टी नेताओं को उतारा मैदान में,घोषित किए जिला प्रभारी

Spread the love
  • Related Posts

    पिथौरागढ़ सड़क हादसा- सड़क हादसे पर PM ने जताया दुख, केंद्र और राज्य सरकार ने किया मुआवजे का एलान

    Spread the love

    Spread the love पिथौरागढ़-थल मोटर मार्ग पर मुवानी के समीप मैक्स अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिरकर बरसाती नाले में समा गई। हादसे में आठ यात्रियों की मौत…


    Spread the love

    पिथौरागढ़ दर्दनाक हादसा: नाले में समा गई 8 जिंदगियां,दर्दनाक हादसे का ये कारण आया सामने..

    Spread the love

    Spread the love   पिथौरागढ़ में हुए दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया। सवारियों से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और बरसाती नाले में समा गई।…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *