अयोध्या-
देर रात 2:00 बजे से श्रद्धालु सरयू में लगा रहे हैं आस्था की डुबकी। लगभग 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया है सरयु में स्न्नान। आज ग्रहण काल के वजह से दिनभर है सरयू स्नान का विशेष महत्व।। शाम को 5:10 बजे होगा ग्रहण स्नान। 6:19 के बाद किया जाएगा मोक्ष का स्नान। राम नगरी श्रद्धालुओं से पटी।