कांवड़ यात्रा: पुलिस कांवड़िए के वेश में हर हरकत पर रखेगी नजर,अर्द्धसैनिक बल भी संभालेंगे मोर्चा

Spread the love

 

 

कांवड़ मेले में पुलिसकर्मियों को कांवड़िए के वेश में भी तैनात किया जाएगा। ताकि, वहां होने वाली हर हरकत पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा इस बार अर्द्धसैनिक बलों को भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जाएगा।

इसके लिए 20 कंपनी फोर्स की मांग केंद्र सरकार से की गई है। इसके अलावा पांच टीमें बम निरोधक दस्ता और पांच टीमें डॉग स्क्वायड (श्वान दल) की भी मांग केंद्र सरकार से की गई है। आगामी 10 जुलाई से श्रावण कांवड़ मेले की शुरुआत होने जा रही है।

 

इसके लिए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द ही पड़ोसी राज्यों के पुलिस अफसरों के साथ भी बैठक होने वाली है। इसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि राज्य के अधिकारी शामिल रहेंगे। कांवड़ मेले को इस बार जोन और सेक्टर में बांटा जाएगा।

 

बता दें कि पिछले साल चार करोड़ के आसपास कांवड़ यात्री हरिद्वार से जल लेकर अपने क्षेत्र के शिवालयों के लिए गए थे। इस बार भी संख्या इसके आसपास या इससे अधिक होने की संभावना जताई जा रही है। इसी के हिसाब से तैयारियां की जा रही हैं। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए हरिद्वार पुलिस को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। घाटों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए जाएंगे। इसके अलावा नहर पटरी को साफ सुथरा कर वहां पर प्रकाश और सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है।

कांवड़ मेले के मद्देनजर इंटेलीजेंस को सक्रिय कर दिया है। इसके अलावा इस बार बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को सादे वस्त्रों में तैनात किया जाएगा। ताकि, हर प्रकार की गतिविधि पर नजर रखी जा सके। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की मांग भी केंद्र सरकार से की गई है। जल्द ही ये बल उत्तराखंड पहुंच जाएंगे।

और पढ़े  हल्द्वानी- लिंगुड़े की सब्जी खाने से परिवार के सभी लोग बीमार, लड़की एसटीएच में भर्ती

Spread the love
  • Related Posts

    नैनीताल हाईकोर्ट- उच्च न्यायालय ने अधिकारियों को अंग्रेजी न आने पर उठाए सवाल, जानिये क्या है पूरा मामला

    Spread the love

    Spread the love     हाईकोर्ट ने नैनीताल जिले के बुधलाकोट ग्रामसभा में क्षेत्र से बाहरी लोगों का नाम पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में शामिल करने के मामले में…


    Spread the love

    ऋषिकेश- 28 कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की हालत गंभीर, हायर सेंटर किया गया रेफर

    Spread the love

    Spread the love   देहरादून-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर हादसा हो गया। नीलकंठ मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहे कांवड़ियों से भरा एक ट्रक सात मोड़ के समीप दुर्गा माता मंदिर के…


    Spread the love