इंदौर में इस बार ठंड समय तो आई है और नए रिकार्ड भी बना रही है। बीते पांच-छह साल में ठंड के शुरुआती सीजन में लोग पंखे, कूलर से दूर नहीं हो पाते थे, लेकिन इस बार ठंड अभी से नए-नए रिकार्ड बना रही है।
मौसम विभाग के अनुसार मालवा क्षेत्र में आमतौर पर इतनी ठंड अक्तूबर माह में नहीं होती है, लेकिन अभी हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है। इस कारण उत्तरी हवाएं मालवा व आसपास के क्षेत्रों में ठंडक घोल रही है। इसके अलावा बादल भी छाए हुए हैं। इस कारण धूप कम निकल रही है और ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है।
20 अक्तूबर के बाद तापमान में उतार-चढ़ाव होगा। तब रात का तापमान थोड़ा चढ़ सकता है। फिलहाल शहरवासी बर्फिली हवा के कारण गुलाबी ठंड के बजाए सिरहन पैदा करने वाली ठंड का आंनद ले रहे है। 16 अक्तूबर तक ठंड का असर ज्यादा रहेगा। रविवार रात को भी पारा 15 डिग्री रहा।









