भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया :- भारत की जीत, रोहित-शमी की गैरमौजूदगी में भी जीता मुकाबला

Spread the love

भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हरा दिया है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में कंगारू टीम 238 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी भारत ने छह विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी थी और कुछ बढ़त 533 रन की हासिल की थी।

 

स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में जीता भारत
ध्यान देने वाली बात यह है कि टीम इंडिया में न तो रोहित शर्मा थे, न ही शुभमन गिल, न ही रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन और न ही मोहम्मद शमी थे। इसके बावजूद टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 2021 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने के बाद भारत ने अब पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा है। इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में चार टेस्ट खेले थे और सभी जीते थे। पांचवें में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच पर्थ के वाका स्टेडियम में खेले जाते थे। हालांकि, 2018 से ऑप्टस स्टेडियम में मैच खेले जाने लगे। पर्थ (वाका, 2008), एडिलेड (2008), गाबा (2021) और अब पर्थ (ऑप्टस)…भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कुछ ऐतिहासिक मैच जीते हैं।

भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी जीत
खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया की तुलना में कम अनुभव वाली टीम इंडिया ने कंगारुओं को चौंकाया है। पर्थ की उछाल और गति वाली पिच पर मेजबान को डरा कर रखना शानदार बात रही। भारत का यह ऑस्ट्रेलिया में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत भी है। 295 रन से यह मुकाबला जीतने से पहले भारत ने मेलबर्न में 1977 में 222 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, 2018 में भारत ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय टीम की यह वापसी खास है। जसप्रीत बुमराह ने असाधारण कप्तानी की और फ्रंट से टीम को लीड किया। जब मुश्किल में पड़े, उन्होंने विकेट निकालकर दिया। पहली पारी में बुमराह ने पांच विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट एडिलेड में छह दिसंबर से खेला जाएगा। यह बतौर कप्तान बुमराह का दूसरा टेस्ट था। इससे पहले 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में उन्हें हार मिली थी। बतौर कप्तान यह उनकी पहली टेस्ट जीत है।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
534 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रविवार को ही 12 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। नाथन मैकस्वीनी खाता खोले बिना आउट हुए थे, जबकि कप्तान पैट कमिंस दो रन और मार्नस लाबुशेन तीन रन बनाकर आउट हुए। सोमवार को उस्मान ख्वाजा चार रन बनाकर आउट हुए। 17 पर ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने ट्रेविस हेड के साथ 62 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को सिराज ने तोड़ा। उन्होंने स्मिथ को पंत के हाथों कैच कराया। स्मिथ 17 रन बना सके। फिर हेड ने मिचेल मार्श के साथ छठे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी निभाई। हेड शतक से चूक गए और 89 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। अपनी पारी में हेड ने आठ चौके लगाए। मार्श भी अर्धशतक से चूक गए और 47 रन बना सके। मिचेल स्टार्क 12 रन और एलेक्स कैरी 36 रन बनाकर आउट हुए। नाथन लियोन खाता नहीं खोल सके। बुमराह और सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले। वहीं, हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी को एक-एक विकेट मिला।

भारत की दूसरी पारी
भारत ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 487 रन का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी थी। विराट कोहली के शतक का सभी को इंतजार था। रविवार को उनके शतक लगाते ही भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर से दूसरी पारी घोषित करने का फैसला लिया गया। विराट ने 143 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। विराट ने लियोन की गेंद पर चौके के साथ शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का 30वां शतक और ओवरऑल तीनों प्रारूप मिलाकर 81वां शतक लगाया। यह ऑस्ट्रेलिया में उनका सातवां शतक रहा। वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। सचिन ने छह शतक लगाए थे। विराट के अलावा नीतीश रेड्डी 27 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाकर नाबाद रहे। नीतीश और विराट ने सातवें विकेट के लिए 54 गेंद में 77 रन की नाबाद साझेदारी की।

और पढ़े  ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका फाइनल: भारत में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल कितने बजे से होगा शुरू, कैसे और कहां देख पाएंगे मैच

विराट से पहले यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा था और उन्होंने 161 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और तीन छक्के लगाए थे। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक रहा था। वहीं, केएल राहुल ने पांच चौके की मदद से 77 रन बनाए थे। देवदत्त पडिक्कल ने 25 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 29 रन बनाए। ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल कुछ खास नहीं कर सके और 1-1 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने दो विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल मार्श को एक-एक विकेट मिला।


Spread the love
  • Related Posts

    ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका फाइनल: भारत में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल कितने बजे से होगा शुरू, कैसे और कहां देख पाएंगे मैच

    Spread the love

    Spread the love     ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबले की शुरुआत हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के…


    Spread the love

    क्रिकेटर निकोलस पूरन: युवा क्रिकेटर निकोलस ने चौंकाया, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, जानें क्या है वजह

    Spread the love

    Spread the love   वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर निकोलस पूरन ने 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने मंगलवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये…


    Spread the love

    error: Content is protected !!