IND W vs SA W Final: भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका पर बनाया दबाव, महिला विश्वकप फाइनल में अफ्रीका के सामने 299 रनों का लक्ष्य

Spread the love

ज महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं। मुकाबला दिलचस्प रहने की उम्मीद है। मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होना था, लेकिन बारिश की आंख मिचोली के कारण टॉस में लगभग दो घंटे की देरी हुई। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

 

 

भारत ने 50 ओवर के खेल के बाद सात विकेट गंवाकर 298 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने 299 रन का लक्ष्य रखा है। खिताब जीतने के लिए भारत को 298 रन बचाने होंगे। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली।

एक वक्त ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 350 के स्कोर तक पहुंच जाएगी, लेकिन मध्यक्रम में विकेट गिरने और धीमी बल्लेबाजी से ऐसा नहीं हो सका और भारतीय टीम 300 के करीब ही पहुंच पाई। यह महिला वनडे विश्व कप फाइनल का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर और भारत का विश्व कप फाइनल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है। उसने 2022 विश्व कप फाइनल में पांच विकेट पर 356 का स्कोर बनाया था। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका को रिकॉर्ड चेज करना होगा। इससे पहले कभी महिला विश्व कप फाइनल में इतना बड़ा स्कोर चेज नहीं हुआ है। दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा चेज महिला वनडे विश्व कप में 275 रन का है। ऐसा उन्होंने 2022 में भारत के खिलाफ ही किया था।

और पढ़े  हारिस रऊफ 2 मैचों के लिए सस्पेंड, SKY पर जुर्माना, एशिया कप विवाद पर ICC ने सुनाई सजा

भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 58 रन और शेफाली ने 87 रन की पारी खेली। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 45 रन बनाए। वहीं, ऋचा घोष ने 24 गेंद में 34 रन की तूफानी पारी खेली। जेमिमा रॉड्रिग्स 24 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, अमनजोत कौर ने 12 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका ने तीन विकेट लिए। वहीं, मलाबा, डी क्लर्क और क्लो ट्रायोन को एक-एक विकेट मिला।


Spread the love
  • Related Posts

    IND vs AUS: बारिश की भेंट चढ़ा आखिरी टी20, भारत ने 2-1 से सीरीज जीती, ऑस्ट्रेलिया से लिया ODI की हार का बदला

    Spread the love

    Spread the loveबारिश के कारण पांचवां टी20 मुकाबला पूरा नहीं हो सका और उसे रद्द कर दिया गया। इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज…


    Spread the love

    पाकिस्तान पर जीत के बाद कुवैत से 27 रन से हारा भारत, गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी भी रही फ्लॉप

    Spread the love

    Spread the love   भारत को हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में कुवैत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। शनिवार को खेले गए छह-छह ओवर के इस दिलचस्प टूर्नामेंट के…


    Spread the love