
2 वर्ष से कोरोना के कारण स्थगित रहा कांवड़ यात्रा इस वर्ष बड़ा ही उत्साह लोगो मे दिखाई दे रहा है। पिछले सालों के अपेक्षा इस वर्ष और भी बड़ी संख्या में कांवड़िया इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। जिसको लेकर आज अयोध्या में भी लाखों कांवड़िया पहुंचे हैं। और सरयू नदी में स्नान कर विधि विधान पूर्वक कांवड़ यात्रा शुरू हो गया है। तो वहीं इस यात्रा को लेकर स्थान स्थान तैनात पुलिस के अधिकारी कांवड़ियों का फुंलों से स्वागत कर रहे हैं। इस दौरान आस्था में मग्न शिव भक्त कांवड़िया बोल बम के साथ मोदी-योगी के नारे भी लगा रहे हैं।रामनगरी अयोध्या से प्रारंभ हो रही इस यात्रा में अयोध्या के साथ बस्ती, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानुपर, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, गोरखपुर समेत अन्य जनपदों से भी लाखों कांवड़ियां पहुंच रहे हैं।वही अयोध्या में कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है। इसके लिए पूरी अयोध्या को 7 जोन व 25 सेक्टर में बांटा गया है। अयोध्या के डीएसपी राजेश तिवारी ने बताया कि कांवड़ियों को देखते हुए अयोध्या को कई जोन व सेक्टरों में बांटा गया है। सभी सेक्टरों मैं इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को रखा गया है। जैसा कि लोग सबसे पहले सरयू नदी पर स्नान कर रहे हैं इसके बाद नागेश्वरनाथ मंदिर में जल चढ़ा रहे हैं जिसके बाद हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि पर भी दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे हैं जिसको देखते हुए सरयू घाट के सुरक्षा की व्यवस्था अलग रखी गई है इसके साथ ही सभी मंदिरों को अलग-अलग सेक्टरों में भी बांटा गया है।अलग-अलग प्रकार की सुरक्षा की व्यवस्था की गई है इसके अलावा यहां पर रूट डायवर्जन भी किया गया है लखनऊ से गोरखपुर जाने वाले नेशनल हाईवे के एक साइट को कावड़ियों के लिए आरक्षित किया गया है क्योंकि बड़ी संख्या में कांवरिया पैदल चल रहे हैं इसलिए उन्हें किसी प्रकार से असुरक्षा ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है बड़े वाहनों को बैन किया गया है और छोटे बालों को एक ही लाइन पर चलाया जा रहा है।