रामनगरी अयोध्या में सोमवार की रात सरयू नदी किनारे कच्चा घाट पर बने मंदिर में युवक ने मां दुर्गा की प्रतिमा खंडित कर दी। सुबह लोगों ने देखा तो उनमें आक्रोश फैल गया। घटना की जानकारी मिली तो मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर सीओ आशुतोष तिवारी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।
कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के सरयू तट पर कच्चाघाट स्थित मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति तोड़ दी गई। साथ ही मंदिर के दानपात्र में रखे रुपये भी चोरी कर लिए गए। पुलिस ने मंदिर के पुजारी की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
रामजन्मभूमि थाना क्षेत्र के चक्रतीर्थ निवासी दिलीप पांडेय ने पुलिस को बताया कि उनके पिता स्व. शिवकुमार पांडेय ने कच्चाघाट के पास मां दुर्गा का मंदिर स्थापित किया था। पड़ोस के रहने वाले मृत्युंजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने मंदिर की मूर्ति तोड़कर खंडित कर दिया।
कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि मौके पर खंडित मूर्ति मिली थी। इसे लेकर उनका पुराना विवाद भी सामने आया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। खंडित मूर्ति के स्थान पर दूसरी मूर्ति स्थापित कराई जा रही है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।