दीपोत्सव के कार्यक्रम को लेकर I G ने किया निरीक्षण

Spread the love

दीपोत्सव के कार्यक्रम को लेकर I G ने किया निरीक्षण

दीपोत्सव का जो कार्यक्रम है उसमें इस तरह से लोगों में उल्लास होता है उत्साह होता है और इसमें पर्याप्त संख्या में लोग आते हैं उसकी सभी व्यवस्थाएं और जो सेफ्टी के डिफरेंट इश्यूज है उनको लेकर के हम लोग एक तरह की समीक्षा है नियमित रूप में करते हैं और उसी परिप्रेक्ष्य में आज फिर से हमारी और जो कार्यकारी संस्था है उनके साथ में एक बार फिर से निरीक्षण हो रहा था ताकि प्रोग्राम सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।


हम सब लोग जितनी भी संभावनाएं होती है सुरक्षा के हिसाब से उच्चतम सुरक्षा के मानक के हिसाब से अपनी तैयारी कर रहे हैं और उसे विशेष कर हम जो भी हमारे पास व्यवस्था है उसके हिसाब से हम अपनी व्यवस्था सुदृढ़ कर रहे हैं।मेला खत्म होने के बाद के लिये भी अयोध्या पुलिस की ओर से आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था एसपी साहब ने तैनात करी हुई है शाम को यह कार्यक्रम के औपचारिक रूप से संपन्न हो जाने के पश्चात भी लोग लगातार भ्रमणशील रहेंगे जो अयोध्या वासी जहां पर भी लोग रहेंगे सभी जगह पर सुविधा का ध्यान रखते हुए और एक यातायात के बेहतर प्रवाह के लिए निर्देश दिए गए जिसका सभी अधिकारी पालन करेंगे साथ हीअराजक तत्वों और आपराधिक वारदातों की रोकथाम के लिये आसपास के दो जोंस में सक्रिय रहकर उन पर नजर रखेंगी।इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से भी हम पूरे मे हम पूरे मेला क्षेत्र पर निगाह रखे हुए हैं और हमारा उद्देश्य है कि ऐसे लोग यदि कभी यहां पर आते हैं तो उन पर कठोरतम कारवाई सुनिश्चित करगें। कुल मिलाकर दीपोत्सव जैसे वैश्विक कार्यक्रम की ने सुरक्षा के लिये अयोध्या पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है।

और पढ़े  रिश्वतखोर 2 डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सिपाही भर्ती में मेडिकल के लिए मांगी थी रकम..दोनों को भेजा जेल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!