उत्तराखंड- यात्रियों से होटल संचालक आकाश त्यागी ने की अभद्रता, मारपीट की और सामान बाहर फेंका

Spread the love

 

राजस्थान से बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंचे 26 सदस्यीय दल से होटल संचालक ने अभद्रता कर दी। यात्रियों का आरोप है कि संचालक ने उनका सामान होटल से बाहर फेंक दिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी की। यात्रियों की शिकायत पर पुलिस ने होटल संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने गाइड का भी चालान किया।

बीते 24 जून को एक महिला यात्री ने पुलिस को फोन कर सूचना दी कि वह 22 जून को राजस्थान से 26 सदस्यीय दल के साथ केदारनाथ यात्रा पर आईं थी। यात्री दल ने फाटा में टू द वाइल्ड होटल में कमरे बुक कराए थे। होटल में सामान रखकर वह 23 की सुबह केदारनाथ रवाना हो गए थे। बाबा केदार के दर्शन कर जब 24 जून को फाटा होटल में पहुंचे तो होटल संचालक ने उनका सामान बाहर फेंका हुआ था। पूछने पर होटल संचालक उनके साथ मारपीट करते हुए हंगामा करते लगा।

 

 

सूचना पर फाटा चौकी पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो देखा कि होटल संचालक आकाश त्यागी, निवासी बी-710 बालमुकुंद रेजिडेंसी, राजनगर, एक्सटेंशन गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, हाल निवास फाटा, हंगामा कर रहा था। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन उसने एक नहीं सुनी। इस पर पुलिस ने शांतिभंग के जुर्म में आरोपी को गिरफ्तार कर गुप्तकाशी थाना लाया गया। यहां से उप जिला मजिस्ट्रेट ऊखीमठ की अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया।

साथ ही यात्रियों के साथ आए ट्रिप गाइड अंकित, निवासी भागलपुर, बिहार व यश कार्तिकेय निवासी मोदीपुर, वेस्ट दिल्ली का यात्रियों की व्यवस्था सही नहीं करने और विवाद निपटाने में असफल रहने पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम में चालान किया है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे का कहना है कि यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

और पढ़े  आज सुप्रीम फैसला-  बनभूलपुरा में जवानों की फौज तैनात, 29 हेक्टेयर रेलवे जमीन और 4365 घरों की किस्मत का है सवाल

Spread the love
  • Related Posts

    HALDWANI: राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराने का आज आखिरी दिन, अब तक इतने लोगों ने पूरी की यह प्रक्रिया

    Spread the love

    Spread the love   नैनीताल जिले के राशन कार्ड धारकों पर संकट मंडरा रहा है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि आज है लेकिन अब तक 53 फीसदी ही इस प्रक्रिया को…


    Spread the love

    नैनीताल- जिले में संचालित होंगे 7 शिशु सदन, क्रैच केंद्रों से नौकरीपेशा महिलाओं को होगी सहूलियत

    Spread the love

    Spread the loveकामकाजी महिलाओं को बच्चों की देखभाल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि जिले में मिशन शक्ति समर्थ योजना के तहत सात क्रैच केंद्रों (शिशु सदन) के संचालन की…


    Spread the love