उत्तराखंड- यात्रियों से होटल संचालक आकाश त्यागी ने की अभद्रता, मारपीट की और सामान बाहर फेंका

Spread the love

 

राजस्थान से बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंचे 26 सदस्यीय दल से होटल संचालक ने अभद्रता कर दी। यात्रियों का आरोप है कि संचालक ने उनका सामान होटल से बाहर फेंक दिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी की। यात्रियों की शिकायत पर पुलिस ने होटल संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने गाइड का भी चालान किया।

बीते 24 जून को एक महिला यात्री ने पुलिस को फोन कर सूचना दी कि वह 22 जून को राजस्थान से 26 सदस्यीय दल के साथ केदारनाथ यात्रा पर आईं थी। यात्री दल ने फाटा में टू द वाइल्ड होटल में कमरे बुक कराए थे। होटल में सामान रखकर वह 23 की सुबह केदारनाथ रवाना हो गए थे। बाबा केदार के दर्शन कर जब 24 जून को फाटा होटल में पहुंचे तो होटल संचालक ने उनका सामान बाहर फेंका हुआ था। पूछने पर होटल संचालक उनके साथ मारपीट करते हुए हंगामा करते लगा।

 

 

सूचना पर फाटा चौकी पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो देखा कि होटल संचालक आकाश त्यागी, निवासी बी-710 बालमुकुंद रेजिडेंसी, राजनगर, एक्सटेंशन गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, हाल निवास फाटा, हंगामा कर रहा था। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन उसने एक नहीं सुनी। इस पर पुलिस ने शांतिभंग के जुर्म में आरोपी को गिरफ्तार कर गुप्तकाशी थाना लाया गया। यहां से उप जिला मजिस्ट्रेट ऊखीमठ की अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया।

साथ ही यात्रियों के साथ आए ट्रिप गाइड अंकित, निवासी भागलपुर, बिहार व यश कार्तिकेय निवासी मोदीपुर, वेस्ट दिल्ली का यात्रियों की व्यवस्था सही नहीं करने और विवाद निपटाने में असफल रहने पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम में चालान किया है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे का कहना है कि यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

और पढ़े  देहरादून: आज से नकली दवाओं के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन अभियान, भारत-नेपाल सीमा पर रहेगी पर निगरानी

Spread the love
  • Related Posts

    मोटाहल्दु: गौला नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Spread the love

    Spread the love   गौला नदी में नहाने गए कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के दो छात्र मंगलवार की रात डूब गए। बुधवार की सुबह दोनों का शव पांच घंटे…


    Spread the love

    कांवड़ यात्रा: 4 करोड़ से ज्यादा ‘भोले’ पहुंचे हरकी पैड़ी,हाईवे से शहर तक उमड़ा रेला..

    Spread the love

    Spread the love     कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन डाक कांवड़ यात्रियों की रफ्तार बेहद तेज रही। हाईवे से लेकर शहर की गलियों तक सबसे अधिक तेज आवाज वाली…


    Spread the love