घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर- नैनीताल: मुख्यमंत्री धामी पहुंचे न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज के मंदिर,गोल्ज्यू देवता का लिया आर्शीवाद।
मुख्यमंत्री धामी रविवार की सुबह दस बजे घोड़ाखाल स्थित गोल्ज्यू मंदिर पहुंचे। सीएम ने मंदिर में पूजा अर्चना कर गोल्ज्यू देवता का आर्शीवाद लिया। इसके बाद सीएम श्यामखेत स्थित नांतिन महाराज के आश्रम पहुंचे। सीएम ने नांतिन महाराज की समाधि स्थल पर पूजा अर्चना कर महाराज का आर्शीवाद लिया।
बता दें कि, आधे घंटे तक मंदिर में रहकर सीएम वापस हेलीकॉप्टर से देहरादून को लौट गए। इस दौरान सीएम ने मीडिया कर्मियों से दूरी बनाए रखी।
Average Rating