पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी, जालंधर में वेरका मिल्क प्लांट के पास पांच धमाके

Spread the love

 

परेशन सिंदूर का बदला लेने के लिए पाकिस्तान की तरफ से भारत पर ड्रोन अटैक किए जा रहे हैं। पंजाब के कई शहरों में शुक्रवार रात के बाद शनिवार सुबह धमाकों की आवाज सुनाई दी। पूरे पंजाब में हाई अलर्ट है।

 

फिरोजपुर में सभी बाजार बंद

फिरोजपुर में तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी बाजार बंद करवा दिए हैं

कपूरथला में धमाकों की आवाज से लोगों में दहशत

कपूरथला के विभिन्न एरिया में आधी रात को धमाकों की आवाजें सुनाई देती रही। सुल्तानपुर लोधी एरिया में कई धमाके होने की आवाजें लोगों ने सुनी। ड्रोन की एक्टीविटी बढ़ने पर देर रात तीन बजे जिला प्रशासन ने ब्लैक आउट घोषित कर दिया और सुबह पांच बजे ब्लैक आउट समाप्त कर दिया गया। हालांकि लोगों ने एहतियातन अपने घरों की लाइटें बंद रखी, लेकिन मुकम्मल ब्लैक आउट नहीं देखना को मिला।

कपूरथला के खेतों में मिला मिसाइल का खोल

कपूरथला के गांव नूरपुर लुबाना के खेतों से मिसाइल का खोल बरामद हुआ है। थाना ढिलवां के अधीन आते गांव नूरपुर लुबाना (कपूरथला) में अमरजीत और हरजीत सिंह के खेतों में रात करीब 1:30 बजे खोल आकर गिरा। किसी भी तरह के जानी-माली नुकसान से बचाव रहा। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट चुकी है।

जालंधर में घरों से बाहर निकलने पर रोक

जालंधर में सुबह 8:09 पर रेड अलर्ट सायरन बजा और कई जगह पर धमाके की आवाज आई। प्रशासन ने बड़ी संख्या में इकट्ठे होने पर रोक लगा दी। लोगों को घर से निकलने को मना किया गया है। प्रशासन ने ऊंची बिल्डिंगों में जाने से रोका है, वहीं जालंधर कैंट और आदमपुर मार्केट को बंद रखने के आदेश दिए हैं। जालंधर में माल और कमर्शियल इमारत को बंद रखने के लिए कहा गया है। प्रशासन ने कहा लोग घबराए नहीं स्थिति कंट्रोल में है जो आदेश मिल रहे हैं उनका पालन करें।

और पढ़े  डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइंस में आर्य युवा समाज द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता एवं आमंत्रण अभियान आयोजित

जालंधर में सो रहे व्यक्ति पर गिरे ड्रोन के टुकड़े

रात 2 बजे जालंधर में आर्मी कैंप के पास दो जगह ड्रोन की मूवमेंट देखी गई। इसके बाद पूरे शहर में ब्लैकआउट करा दिया गया। कंगनीवाल एरिया में कार पर रॉकेटनुमा चीज आकर गिरी। जालंधर के निकट जंडू सिंघा गांव में सो रहे व्यक्ति पर ड्रोन के पुर्जे आकर गिरे। जिसमें वह घायल हो गया। इसके तीन मिनट बाद वेरका मिल्क प्लांट के पास 5 धमाकों की आवाज आई। इसके बाद पुलिस ने वहां सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

पठानकोट में 4-5 धमाके

पठानकोट में शनिवार सुबह 4-5 जोरदार धमाके हुए। सेना ने कई पाकिस्तानी ड्रोनों को खदेड़ दिया।


Spread the love
  • Related Posts

    डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइंस में आर्य युवा समाज द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता एवं आमंत्रण अभियान आयोजित

    Spread the love

    Spread the love आर्य युवा समाज द्वारा 7 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले 101 कुण्डिया हवन के मद्देनज़र समाज में जागरूकता फैलाने तथा नागरिकों को कार्यक्रम से जोड़ने के…


    Spread the love

    गैंगवार: लॉरेंस-गोल्डी के बीच टकराव..US में बैठे गैंगस्टर को दिखाया पैरी की हत्या का LIVE वीडियो

    Spread the love

    Spread the loveलॉरेंस बिश्नोई के जिगरी दोस्त गैंगस्टर इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की सोमवार देर शाम करीब 6.15 बजे सेक्टर-26 टिंबर मार्केट में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। पैरी…


    Spread the love