ब्रेकिंग न्यूज :

नैनीताल / गरमपानी: क्वारब पुल के पास हाईवे पर पहाड़ी से गिरा भारी मलबा…ट्रक फंसा

Spread the love

 

 

रमपानी नैनीताल स्थित भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब पुल के पास की अति संवेदनशील पहाड़ी से भर भराकर भारी मलबा पत्थर गिर गए। इस बीच बागेश्वर से हल्द्वानी की तरफ खड़िया लेकर जा रहा कैंटर खाई की ओर लटक गया। सड़क में यातायात ठप होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। यात्री और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

खैरना पुलिस ने सड़क बंद होने पर अल्मोड़ा की तरफ जाने वाले वाहनों को बाया रानीखेत की तरफ भेजा, जिस कारण यात्रियों को 50 किमी अतिरिक्त सफर करना पड़ा। सुबह साढ़े नौ बजे सड़क नहीं खुलने से वाहन चालक और यात्री सड़क खुलने का इंतजार कर रहे।

 

 

और पढ़े  युवा महोत्सव- 10 नवंबर को सीएम धामी करेंगे युवा महोत्सव का उद्घाटन,जाने माने खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
error: Content is protected !!