हल्द्वानी: राज्य की धामी सरकार लाचार, अपराधियों के हौसलें हुए बुलंद
हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला दहन किया महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रहे प्रदेश में अपराध के विरोध में हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया और सरकार को महिला विरोधी करार दिया । कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है खुद सत्तासीन भाजपा के नेताओं से महिलाओं को जान बचानी पड़ रही है जिस तरह के कृत्य हरिद्वार और देहरादून में हुए हैं पिछले दिनों अंकिता हत्याकांड में भी सरकार की संदिग्ध भूमिका रही है। इसलिए महिला विरोधी सरकार के खिलाफ कांग्रेसी पुतला फूंकने को मजबूर है।
बाईट- सुमित ह्रदयेश हल्द्वानी विधायक
बाईट- गोविंद बिष्ट महानगर अध्यक्ष