हल्द्वानी के जीतपुर नेगी स्थित बाला जी विहार के मकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने बृहस्पतिवार को पर्दाफाश कर दिया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अंगूठी और एक कनफूल बरामद किया गया है। उसकी निशानादेही पर चोरी की दो स्कूटी भी बरामद हुई हैं।
चंदन सिंह गुसाईं पत्नी के साथ 27 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ गए थे। जब वह 31 जनवरी को लौटे तो घर का ताला टूटा था। सामान अस्त-व्यस्त था। घर से तीन तोले सोने के आभूषण और ढाई लाख रुपये चोरी हुए थे। उन्होंने तहरीर दी, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। बीते बुधवार को 47 दिन बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की। फिर अगले ही दिन घटना का पर्दाफाश कर दिया।
एसपी सिटी ने प्रकाश चंद्र ने प्रेसवार्ता में बताया कि वारदात के खुलासा के लिए सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी और इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। सीसीटीवी से मिले फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी की पहचान हुई। टीम ने जीतपुर नेगी के जंगल से मनीष कुमार को गिरफ्तार किया, वह मुखानी थाना क्षेत्र के भगवानपुर तल्ला की प्रगतिशील कॉलोनी का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर दो आभूषण बरामद हुए।
एसपी सिटी ने बताया कि मनीष ने मुखानी से दो स्कूटी भी चुराने की बात स्वीकार की। उसने 19 जनवरी और 11 मार्च को ये स्कूटी चुराकर कमलुवागांजा रोड पर स्टील फैक्ट्री के खंडहर में छिपा दी थीं। दोनों वाहन बरामद कर लिए गए हैं। मनीष पर वर्ष 2022 में भी चोरी के चार मुकदमा दर्ज हुए थे। उसे पकड़ने वाली टीम में एसआई गौरव जोशी, अविनाश मौर्य, विरेंद्र चन्द के साथ ही एसओजी के ललित श्रीवास्तव, संतोष बिष्ट, चंदन नेगी शामिल रहे।
आरोपी बोला- सिर्फ 97 हजार रुपये आए थे हाथ
पीड़ित चंदन गुसाईं ने बताया कि बरामद जेवरों की शिनाख्त के लिए उन्हें थाने बुलाया गया था। जो दो आभूषण दिखाए, वहां उनके यहां से ही चोरी हुए थे। बाकी जेवर के बारे में आरोपी मनीष ने कुछ नहीं बताया। वहीं नकदी के बारे उसने कहा कि उसे घर से 97 हजार रुपये ही मिले थे। सारी रकम वह जुआ में हार गया। चंदन गुसाईं ने बताया कि चोरी की रकम दो लाख से ज्यादा थी। बोले-पुलिस आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर सारे सामान की बरामदगी करे।