हल्द्वानी- मादा हाथी की मौत: रामपुर रोड पर हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर से हथिनी की मौत, सड़क किनारे 11 घंटे चला इलाज,फिर भी नहीं बचा पाए 

Spread the love

 

 

रामपुर रोड पर बेलबाबा फॉरेस्ट बैरियर के पास हरियाणा रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने बुधवार सुबह हथिनी को जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। शरीर के पिछले हिस्से में चोट लगने के कारण वह हिल नहीं पाई। वन विभाग और पशु चिकित्सकों की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क किनारे ही उसका इलाज शुरू किया, लेकिन शाम को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बस कब्जे में ले ली है।

बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे तराई केंद्रीय वन प्रभाग अंतर्गत बेलबाबा फॉरेस्ट बैरियर के पास हाथियों का झुंड सड़क पार कर रहा था। तभी हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रही हरियाणा रोडवेज की बस ने तीस साल की हथिनी को जोरदार टक्टर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हथिनी सड़क पर गिरकर अचेत हो गई। बस में 12 यात्री सवार थे, जिनमें दो मामूली रूप से चोटिल हो गए।

सूचना पर वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त डॉ. विनय भार्गव, डीएफओ तराई केंद्रीय उमेश तिवारी टीम के साथ पहुंच गए। किसी तरह हाथी को सड़क किनारे जंगल में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने उसका इलाज किया। हथिनी को गुड़ के साथ दर्द निवारक सहित अन्य दवाएं दी गईं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से भी चिकित्सक बुलाए गए। आसपास काफी भीड़ जुट गई थी जिसे वन विभाग की टीम ने हटाया। सुबह सात बजे शुरू हुई इलाज की प्रक्रिया के करीब 11 घंटे बाद शाम 5:50 बजे हथिनी ने दम तोड़ दिया। चर्चा है कि वह गर्भवती थी, लेकिन वन विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम में ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।

हथिनी की जान बच जाए इसके लिए उसे हर तरह का उपचार दिया गया। वह गर्भवती थी या नहीं, इसका खुलासा बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम में होगा। हो सकता है गैस की वजह से उसका पेट फूल गया हो। – डॉ. विनय भार्गव, वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त, हल्द्वानी।

और पढ़े  इंसानों की मौत: बाघों का आतंक-  2 घंटे में तीन पर हमला... महिला की मौत, दो घायल, किशोर ने लड़कर बचाई अपनी जान

हरियाणा परिवहन निगम की तेज रफ्तार बस की टक्कर से हथिनी घायल हो गई थी। उसे बचाने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। इसके लिए मथुरा से भी टीम बुलाने की तैयारी कर ली गई थी।
– उमेश तिवारी, डीएफओ, तराई केंद्रीय वन प्रभाग।


Spread the love
  • Related Posts

    शाहजहांपुर: गोदाम में चोरी करने के बाद सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए चोर

    Spread the love

    Spread the love     नेशनल हाईवे पर चौक कोतवाली इलाके के गांव मौजमपुर के पास ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट से संबद्ध इंस्टाकार्ट के गोदाम से चोरों ने शटर काटकर…


    Spread the love

    किसान को मिला खेत में घड़ा, लोगों को लगा अंदर होगा खजाना, फिर मिली ऐसी चीज कि सब हो गए दंग

    Spread the love

    Spread the love     उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले के असरासी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किसान के खेत में खुदाई के दौरान एक बड़ा और…


    Spread the love