
हल्द्वानी:- देश के खिलाड़ियों का अपमान नहीं सहेगी कांग्रेस, सरकार की सारी नीतियां दमनकारी ।
हल्द्वानी में आज यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभावव्या चौहान ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि देश में लगातार खिलाड़ियों का अपमान हो रहा है और वह अपने मैडल को नदी में बहाने के लिए मजबूर हैं मगर देश के प्रधानमंत्री खिलाड़ियों के साथ केवल फोटो खिंचवा रहे हैं दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाना सबसे बड़ा कलंक है। देश के अंदर महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं हर राज देश और प्रदेश में किसी न किसी भाजपा नेता का नाम सामने आ रहा है सरकार ऐसे लोगों पर कार्रवाई के बजाए उन्हें संरक्षण दे रही है। कहा कि यूथ कांग्रेस ऐसे मामलों को लेकर सरकार से जवाब मांग रही है और देश के अंदर चल रहे इस प्रकार के आंदोलनों का समर्थन करती है और सरकार की इन विफलताओं को वह जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी साथ ही देश की जनता को चाहिए कि वह एकजुट होकर सरकार से जवाब मांगे।