हल्द्वानी:- महिलाओं के लिए महिला अस्पताल में नहीं हो रहा बेड का इंतजाम, गर्भवती महिला को बैंच पर ही दिया जा रहा है इलाज।

Spread the love

हल्द्वानी:- महिलाओं के लिए महिला अस्पताल में नहीं हो रहा बेड का इंतजाम, गर्भवती महिला को बैंच पर ही दिया जा रहा है इलाज।

महिला अस्पताल में ही महिलाओं के लिए बेड का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। हालात यह हैं कि आपातकालीन स्थिति में पहुंच रहीं महिलाओं को बेड के अभाव में बैंच पर इलाज देना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि एसटीएच रेफर करने के बाद भी महिलाएं वहां जाने को तैयार नहीं होती हैं।

बृहस्पतिवार दोपहर साढ़े 12 बजे अस्पताल के एएनसी वार्ड में दो महिलाओं को बैंच पर लिटाकर उनका इलाज किया जा रहा था। पूछने पर पता चला कि वार्ड में 10 बेड हैं, जो सभी फुल हैं। बैंच पर भर्ती मरीज ने बताया कि वह लाइन नं 16 की निवासी हैं। अचानक रक्तस्राव होने पर उन्हें अस्पताल लाया गया। गर्भवती होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने बेड उपलब्ध नहीं कराया। बैंच पर ही इलाज दिया जा रहा है।

वहीं दूसरी बैंच पर लेटी महिला बिंदुखत्ता से आयी थी। बीती रात उनका गर्भपात हो गया, जिस कारण परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर यहां बेड खाली न होने के कारण बैंच पर ही जगह मिल सकी।
इस मामले में अस्पताल कि सीएमएस ऊषा जंगपांगी ने कहा कि अस्पताल के सभी बेड फुल हो गए हैं। बेड की कमी के कारण मरीजों को सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर करते है, लेकिन वे एसटीएच जाने के लिए तैयार नहीं होते। कहा कि मरीज बेड न होने पर घर से ही बिस्तर लाने की बात करते हैं। इस कारण बेड खाली न होने की वजह से मरीजों को बैंच में ही उपचार दिया जा रहा है। बेड खाली होते ही मरीजों को शिफ्ट कर दिया जाएगा। कभी-कभी अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ने के कारण एक बेड में दो-दो भर्ती करने पड़ते हैं। अस्पताल में नए भवन का निर्माण हो रहा है, जिसके बाद बेड की समस्या खत्म हो जाएगी।

और पढ़े  उत्तराखंड: उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता हरीश रावत का बयान, बोले- दो लोग ही बता सकते हैं असली वजह

Spread the love
  • Related Posts

    मोटाहल्दु: गौला नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Spread the love

    Spread the love   गौला नदी में नहाने गए कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के दो छात्र मंगलवार की रात डूब गए। बुधवार की सुबह दोनों का शव पांच घंटे…


    Spread the love

    कांवड़ यात्रा: 4 करोड़ से ज्यादा ‘भोले’ पहुंचे हरकी पैड़ी,हाईवे से शहर तक उमड़ा रेला..

    Spread the love

    Spread the love     कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन डाक कांवड़ यात्रियों की रफ्तार बेहद तेज रही। हाईवे से लेकर शहर की गलियों तक सबसे अधिक तेज आवाज वाली…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *