गोरापड़ाव/हल्द्वानी:- तेज गति से आ रहे पिकअप वाहन ने सड़क किनारे गाय को टक्कर मार पलटा ।।
भारी बारिश के बीच बरेली रोड में सड़क हादसे की खबर आ रही है। हादसा गोरापड़ाव स्थित टाटा मोटर्स के सामने हुआ। अनियंत्रित पिकअप माल वाहन ने सड़क किनारे गाय को जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद माल वाहन कुछ दुर जाकर सड़क पर पलट गया।
माल वाहन पर डाक पार्सल लिखा है। इसी बीच सड़क हादसे को देख स्थानीय लोगों ने घायल गाय को गौधाम पहुंचाया और मौके पर मंडी पुलिस चौकी को सूचना दी। हादसे के बाद बरेली रोड में जाम की स्थिति पैदा हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को सुचारु किया।