GBTC शैक्षिक कार्यशाला का हुआ आयोजन और प्राथमिक विद्यालय टिकरा मिल्कीपुर को मिली ‘स्मार्ट क्लास’ की सौगात
गिव बैक टू कम्युनिटी संस्था की संस्थापिका किरन दीप संधू इन दिनो अयोध्या शहर में है, जो मूलतः मलेशिया की रहने वाली है। कोरोना काल में उन्होंने जी बी टी सी संस्था की नींव रखी जो आज अयोध्या जिले के हजारों गरीब बच्चों को तकनीकी शिक्षा के माध्यम से सक्षम बना रही है।
30 नवंबर 2023 को जी बी टी सी संस्था द्वारा शिक्षण तकनीकों और शिक्षण विधियों में उन्नयन संबधी दो कार्यशालाओं का आयोजन किया जिसमें शिक्षकों को शिक्षण में सफलता हेतु मूलमंत्र दिए गए।
शिक्षण कार्यशाला का आयोजन सनबीम स्कूल अयोध्या और गुरुनानक स्कूल अयोध्या में किया गया।
पहली कार्यशाला का आयोजन सनबीम स्कूल में किया गया जिसमें सनबीम स्कूल की डायरेक्टर मेघा यादव तथा प्राचार्या रश्मी भाटिया सहित 5 अन्य सीबीएसई स्कूलों के अध्यापक उपस्थित।
दूसरी कार्यशाला का आयोजन गुरूनानक कालेज मे किया जिसमें गुरुनानक स्कूल के प्राचार्य अदित्य माल सहित विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।
कार्यशाला में ट्रस्ट की संस्थापिका और लीडरशिप कोच किरन दीप संधू के साथ प्रोजेक्ट डायरेक्टर सौमित्र दूबे, पंकज आर्या, संतोष कुमार, संपूर्णनन्द सिंह, निवेदिता उपाध्याय, नीलम मंध्यान, राजेन्द्र तिवारी आदि उपस्थित रहे। 29 दिसंबर को ट्रस्ट ने अपने स्मार्ट स्कूल मिशन में मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय टिकरा को स्मार्ट क्लास की सौगात दी। स्मार्ट क्लास का उद्घाटन उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर श्री राजीव रतन सिंह व खण्डशिक्षाधिकारी ऋचा सिंह ने किया ।
कार्यक्रम में टिकरा विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश प्रताप सिंह, अवध बिहारी, अभिषेक यादव, अभिनव सिहं, निशान्त तिवारी आदि उपस्थित रहे।