गांजा तस्कर: 1.80 करोड़ का माल वो भी ट्रक के गुप्त केबिन में, फटी रह गईं पुलिस की आंखें..युवक हुआ गिरफ्तार

Spread the love

 

फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस के सहयोग से गांजा तस्कर को गिरफ्तार एक ट्रक से 178.26 किलोग्राम गांजा बरामद किया। ट्रक में गुप्त केबिन बनाकर 11 बोरियों में गांजा छुपाया गया था। बरामद गांजे की कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है।

एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वाले गिरोह की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। रविवार को रसूलपुर पुलिस को सूचना मिली कि प्रेम नगर डाक बंगले पर रेलवे की खाली पड़ी जमीन से एक ट्रक गुजरने वाला है, जिससे गांजे की तस्करी की जा रही है।

सूचना मिलने के बाद सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी अनुज कुमार राना, एसओजी प्रभारी अमित तोमर ने घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रुकवाकर जब उसकी तलाशी ली तो कुछ हाथ नहीं लगा। ट्रक खाली था लेकिन अंदर घुसकर देखा तो एक गुप्त केबिन बना हुआ था। जांच करने पर गुप्त केबिन से 11 बोरियों में 178 किलो गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम दिनेश बघेल निवासी भील नगर, थाना सकरौली जनपद एटा बताया है।

आसपास के जिलों में करता था सप्लाई
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी दिनेश ने पूछताछ में बताया कि वह सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल से तस्करी कर गांजा लाता है और उसे आगरा, मथुरा, एटा, कासगंज, मैनपुरी में सप्लाई करता है। वह गांजे को फुटकर में महंगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है। पिछले लगभग 6 महीने से गांजे की तस्करी कर रहा है। हमेशा खाली ट्रक में ही लाता है क्योंकि खाली ट्रक होने पर चेकिंग नहीं होती है और कोई शक भी नहीं करता।

Spread the love
और पढ़े  आ रहे हैं बांकेबिहारी के दर्शन को...जान ले नई टाइमिंग, आराम से कर सकेंगे ठाकुर जी का दीदार
  • Related Posts

    यूपी: आलीशान कोठी में अवैध दूतावास,पकड़ा गया फर्जी राजदूत,लग्जरी गाड़ियां, विदेशी मुहरें और कैश बरामद

    Spread the love

    Spread the love      गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) नोएडा की टीम ने कविनगर में चल रहे अवैध दूतावास…


    Spread the love

    आ रहे हैं बांकेबिहारी के दर्शन को…जान ले नई टाइमिंग, आराम से कर सकेंगे ठाकुर जी का दीदार

    Spread the love

    Spread the love     वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में 27 जुलाई को हरियाली तीज को उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी…


    Spread the love