अल्मोड़ा- जागेश्वर धाम की ऐरावत गुफा में मिली विदेशी महिला,मची खलबली

Spread the love

 

जागेश्वर की ऐरावत गुफा में एक विदेशी महिला की उपस्थिति की सूचना से प्रशासन में खलबली मच गई। पुलिस और अभिसूचना इकाई सक्रिय हो गई। महिला से हुई पूछताछ के बाद पता चला की उसके दस्तावेज वैध हैं।
शनिवार को सूचना मिलने के तत्काल बाद दन्यां पुलिस और अभिसूचना इकाई के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला से बातचीत की। काफी देर तक चली पूछताछ में पता चला कि महिला मूल रूप से इस्राइल की रहने वाली है। उसका नाम इफरत मोर है। वह ध्यान और योग के उद्देश्य से यहां पहुंची थीं। सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि विदेशी महिला के सभी दस्तावेज जांच में वैध पाए गए। उसका वीजा 2029 तक वैध है। उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Spread the love
और पढ़े  सड़क हादसा: पंतगांव के पास सड़क पर पलटी नोएडा के यात्रियों की कार, मची चाीख पुकार
error: Content is protected !!