रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन और प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण भी हो गया। लेकिन, मस्जिद की अब तक नींव भी नहीं पड़ सकी है। राम मंदिर से 25 किलोमीटर दूर सोहावल के धन्नीपुर में प्रस्तावित स्थल पर मस्जिद के निर्माण शुरू होने में अभी और समय लग सकता है। इसके पीछे वजह है कि इसका नक्शा भी अब तक स्वीकृत नहीं कराया जा सका है।
मस्जिद ट्रस्ट ने पुरानी डिजाइन में भी बदलाव कर दिया है। अब नए सिरे से नक्शा पास कराने के लिए 31 दिसंबर को आवेदन किए जाने की तैयारी है। इसके पहले नक्शा पास करवाने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण में दाखिल आवेदन स्वतः निरस्त हो चुका है। इसके पीछे की प्रमुख वजह आवेदन से जुड़ी प्रक्रियाओं को ट्रस्ट की ओर से पूरा न किया जाना रहा।
मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन आवंटित है
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने सोहावल के धन्नीपुर गांव में मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन आवंटित की है। यहां पर इस समय खुला मैदान है। इस पर बच्चे क्रिकेट खेलते हैं और जानवर घास चराते हैं। इसी जमीन के एक हिस्से में मजार स्थापित है। इसमें जायरीन आते हैं और जियारत करते हैं।
शिक्षा केंद्र और कैंसर अस्पताल भी शामिल
इस प्रस्तावित स्थान पर ट्रस्ट ने एक एकड़ क्षेत्र में मस्जिद का निर्माण प्रस्तावित किया है। जबकि, शेष चार एकड़ में अन्य सामुदायिक निर्माण किए जाएंगे। इसमें शिक्षा केंद्र और कैंसर अस्पताल भी शामिल है। फिलहाल मस्जिद ट्रस्ट की ओर से नए सिरे से डिजाइन तैयार कर नक्शा पास कराने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण में आवेदन किए जाने का मुस्लिम पक्ष बेसब्री से इंतजार कर रहा है। नक्शा स्वीकृत होने के बाद मस्जिद का निर्माण शुरू होने की संभावना है।








