अयोध्या: राम मंदिर के शिखर पर हो गया ध्वजारोहण, नहीं पड़ी मस्जिद की नींव,आवंटित है 5 एकड़ जमीन

Spread the love

 

 

रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन और प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण भी हो गया। लेकिन, मस्जिद की अब तक नींव भी नहीं पड़ सकी है। राम मंदिर से 25 किलोमीटर दूर सोहावल के धन्नीपुर में प्रस्तावित स्थल पर मस्जिद के निर्माण शुरू होने में अभी और समय लग सकता है। इसके पीछे वजह है कि इसका नक्शा भी अब तक स्वीकृत नहीं कराया जा सका है।

मस्जिद ट्रस्ट ने पुरानी डिजाइन में भी बदलाव कर दिया है। अब नए सिरे से नक्शा पास कराने के लिए 31 दिसंबर को आवेदन किए जाने की तैयारी है। इसके पहले नक्शा पास करवाने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण में दाखिल आवेदन स्वतः निरस्त हो चुका है। इसके पीछे की प्रमुख वजह आवेदन से जुड़ी प्रक्रियाओं को ट्रस्ट की ओर से पूरा न किया जाना रहा।

 

मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन आवंटित है

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने सोहावल के धन्नीपुर गांव में मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन आवंटित की है। यहां पर इस समय खुला मैदान है। इस पर बच्चे क्रिकेट खेलते हैं और जानवर घास चराते हैं। इसी जमीन के एक हिस्से में मजार स्थापित है। इसमें जायरीन आते हैं और जियारत करते हैं।

शिक्षा केंद्र और कैंसर अस्पताल भी शामिल

इस प्रस्तावित स्थान पर ट्रस्ट ने एक एकड़ क्षेत्र में मस्जिद का निर्माण प्रस्तावित किया है। जबकि, शेष चार एकड़ में अन्य सामुदायिक निर्माण किए जाएंगे। इसमें शिक्षा केंद्र और कैंसर अस्पताल भी शामिल है। फिलहाल मस्जिद ट्रस्ट की ओर से नए सिरे से डिजाइन तैयार कर नक्शा पास कराने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण में आवेदन किए जाने का मुस्लिम पक्ष बेसब्री से इंतजार कर रहा है। नक्शा स्वीकृत होने के बाद मस्जिद का निर्माण शुरू होने की संभावना है।


Spread the love
और पढ़े  अयोध्या: अखिल भारतीय श्री पंच तेरा भाई त्यागी खाक चौक मंदिर से सनातन धर्म जागरण के लिए निकलने वाली पारंपरिक यात्रा का पुनः शुभारंभ
  • Related Posts

    कफ सिरप कांड: लखनऊ में सिपाही आलोक सिंह की कोठी सहित ईडी की 25 ठिकानों पर छापेमारी, 6 शहरों में बोला धावा

    Spread the love

    Spread the loveयूपी के कफ सिरप कांड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने शुक्रवार सुबह से ही सिंडिकेट के 25 ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। ईडी की टीमों…


    Spread the love

    रामगोपाल हत्याकांड:- प्रायश्चित..फांसी और उम्रकैद, फैसला सुन पीड़ित परिवार के टपक पड़े आंसू, कहे ये शब्द

    Spread the love

    Spread the loveकरीब 14 महीने का इंतजार। लंबी प्रतीक्षा, आरोपियों के प्रायश्चित, फांसी और उम्रकैद के फैसले ने कई दौर देखे। बृहस्पतिवार को पीड़ित परिवार की लंबे समय से चली…


    Spread the love