दिवाली के त्योहारी सीजन में यूपी के बुलंदशहर में शराब प्रेमियों ने बिक्री के सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। जिले में 19 अक्तूबर से लेकर 24 अक्तूबर तक, महज छह दिनों के भीतर मदिरावीरों ने कुल 10 करोड़ 47 लाख रुपये की शराब गटक ली। आबकारी विभाग के लिए भी यह बंपर बिक्री झूमने वाली रही, जो बताती है कि जिले में दिवाली का जश्न बड़े ही जोश और जाम के साथ मनाया गया।
देशी शराब ने इस रिकॉर्ड बिक्री में सबसे बड़ी हिस्सेदारी निभाई
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, फेस्टिव सीजन के इन छह दिनों में शराब की बिक्री में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। बुलंदशहर के शराब प्रेमियों ने सभी श्रेणियों की शराब की जमकर खरीदारी की, लेकिन हमेशा की तरह देशी शराब ने इस रिकॉर्ड बिक्री में सबसे बड़ी हिस्सेदारी निभाई। आंकड़ों के मुताबिक, मदिरावीरों ने 5 करोड़ 19 लाख रुपये की रिकॉर्ड देशी शराब पीकर यह साबित कर दिया कि सस्ती और सुलभ देशी ही जिले में उनकी पहली पसंद है। हालांकि, अंग्रेजी शराब पीने वालों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी।







