इसे जिले में टूटे शराब पीने के सारे रिकॉर्ड, देशी पर बुलंदशहर वालों का भरोसा, झूमा आबकारी विभाग

Spread the love

 

दिवाली के त्योहारी सीजन में यूपी के बुलंदशहर में शराब प्रेमियों ने बिक्री के सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। जिले में 19 अक्तूबर से लेकर 24 अक्तूबर तक, महज छह दिनों के भीतर मदिरावीरों ने कुल 10 करोड़ 47 लाख रुपये की शराब गटक ली। आबकारी विभाग के लिए भी यह बंपर बिक्री झूमने वाली रही, जो बताती है कि जिले में दिवाली का जश्न बड़े ही जोश और जाम के साथ मनाया गया।

देशी शराब ने इस रिकॉर्ड बिक्री में सबसे बड़ी हिस्सेदारी निभाई
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, फेस्टिव सीजन के इन छह दिनों में शराब की बिक्री में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। बुलंदशहर के शराब प्रेमियों ने सभी श्रेणियों की शराब की जमकर खरीदारी की, लेकिन हमेशा की तरह देशी शराब ने इस रिकॉर्ड बिक्री में सबसे बड़ी हिस्सेदारी निभाई। आंकड़ों के मुताबिक, मदिरावीरों ने 5 करोड़ 19 लाख रुपये की रिकॉर्ड देशी शराब पीकर यह साबित कर दिया कि सस्ती और सुलभ देशी ही जिले में उनकी पहली पसंद है। हालांकि, अंग्रेजी शराब पीने वालों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी।

 

बीयर प्रेमी भी नहीं रहे पीछे
बुलंदशहर वालों ने इस दौरान 3 करोड़ 47 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब पर हाथ साफ किया। वहीं, बीयर प्रेमियों ने भी ठंड की शुरुआत होने के बावजूद पीछे नहीं रहे और उन्होंने 1 करोड़ 79 लाख रुपये खर्च कर डाले। आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फेस्टिव सीजन के दौरान बंपर बिक्री की उम्मीद थी, लेकिन महज छह दिनों में 10.47 करोड़ रुपये की कुल बिक्री ने विभाग को भी हैरान कर दिया है। यह आंकड़ा साफ दर्शाता है कि दिवाली के जश्न को दोगुना करने के लिए जिले के लोगों ने जमकर शराब खरीदी और सेवन किया। यह बिक्री पिछले कई वर्षों में दिवाली सीजन में हुई बिक्री के मुकाबले एक नया कीर्तिमान है।

और पढ़े  अयोध्या: 25 नवंबर को आम भक्तों के लिए बंद रहेगा मंदिर, आज CM योगी करेंगे पीएम आगमन की समीक्षा

औसतन प्रतिदिन 1.74 करोड़ रुपये का ‘जाम’
दिवाली के छह दिनों में हुई 10.47 करोड़ की बिक्री ने यह साबित कर दिया है कि बुलंदशहर में मदिरा सेवन का ट्रेंड कितना जबरदस्त है। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 19 से 24 अक्टूबर के बीच, जिले में औसतन प्रति दिन 1 करोड़ 74 लाख की शराब बेची गई। यदि इस बिक्री को कार्य समय (प्रतिदिन 12 घंटे) के हिसाब से देखें, तो जिले के लोग हर घंटे औसतन 14 लाख 50 हजार की शराब गटक रहे थे। इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि इस अवधि में हर मिनट लगभग 24,166 रूपये की शराब की बोतलें खुलीं। यह आंकड़े साफ बताते हैं कि फेस्टिव सीजन में बुलंदशहर की आबकारी राजस्व तिजोरी कितनी तेजी से भरी है।

देशी शराब बनी दिवाली की क्वीन, 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ राज कायम
मदिरावीरों ने इस दिवाली भी अपनी वर्षों पुरानी पसंद पर भरोसा कायम रखा। कुल 10.47 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री में, देशी शराब ने अकेले 5 करोड़ 19 लाख रुपये का योगदान दिया। यह कुल बिक्री का लगभग 49.5 प्रतिशत हिस्सा है। अंग्रेजी शराब (3.47 करोड़) और बीयर (1.79 करोड़) की बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद, सस्ती और सुलभ देशी मदिरा आज भी जिले के आम आदमी की पहली और सबसे बड़ी पसंद है। देशी शराब की यह रिकॉर्ड बिक्री न केवल राजस्व के मामले में अव्वल रही, बल्कि इसने यह भी दर्शा दिया कि जब जश्न का मौका होता है, तो बुलंदशहर वालों का देसी कनेक्शन सबसे मजबूत होता है।

आबकारी विभाग का बयान
जनपदभर में करीब 10.47 करोड़ रूपये की देशी, अंग्रेजी शराब और बीयर की बिक्री 19 अक्तूबर से 24 अक्तूबर के बीच हुई है। ग्रामीण अंचल में अधिकतर देशी शराब की बिक्री अधिक हुई है, इसी के चलते देशी का राजस्व लगभग 49 प्रतिशत रहा है। – राजेंद्र कुमार, जिला आबकारी अधिकारी, बुलंदशहर।

और पढ़े  बुखार का कहर:- कीरतपुर गांव में 1 महीने में 5की मौत, तीन एनएस-1 पॉजिटिव, 100 से ज्यादा बीमार

Spread the love
  • Related Posts

    बुखार का कहर:- कीरतपुर गांव में 1 महीने में 5की मौत, तीन एनएस-1 पॉजिटिव, 100 से ज्यादा बीमार

    Spread the love

    Spread the love   बुलंदशहर के छतारी क्षेत्र के कीरतपुर गांव में बीते एक महीने में बुखार से पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 100 से ज्यादा लोग…


    Spread the love

    Bihar: BJP ने उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य को विधायक दल बैठक का पर्यवेक्षक बनाया, मेघवाल-साध्वी ज्योति बने सह-पर्यवेक्षक

    Spread the love

    Spread the loveबीजेपी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।…


    Spread the love