कोरो राघवपुर में शनिवार को आयोजित दंगल में हनुमानगढ़ी अयोध्या के पहलवानों का दबदबा रहा। हनुमानगढ़ी के पहलवान बाबा मनीराम दास ने अपने प्रतिद्वंदी गुड्डू को कड़े मुकाबले में चारों खाने चित कर दिया और 80 हजार का इनाम जीता। हरिद्वार के राजा पहलवान ने उत्तराखंड के सादिक को और हस्तिनापुर के मोंटी पहलवान ने आगरा के कालीघटा पहलवान को पराजित किया। पंजाब के विक्की पहलवान व जम्मू कश्मीर के हैप्पी के मध्य हुए मुकाबले में विक्की विजयी रहे। जम्मू के मोहम्मद रिजवान गनी ने पंजाब के विक्की पहलवान को परास्त किया। इटावा की महिला पहलवान पूनम व गोंडा की शिवांगी के बीच बराबरी का मुकाबला रहा। उत्तराखंड के मो. शाहबाज ने दिल्ली के सोनू को एक मिनट में पटककर चित कर दिया। इस मौके पर विनोद सिंह फौजी, धीरेंद्र प्रताप सिंह, निर्णायक गुड्डू, पवन सिंह आदि मौजूद रहे।







