ब्रेकिंग न्यूज :

दिल्ली-एनसीआर: अचानक बदला मौसम का मिजाज गर्मी के बीच हुई हल्की बूंदाबांदी, चल रही तेज हवा

Spread the love

दिल्ली-एनसीआर: अचानक बदला मौसम का मिजाज गर्मी के बीच हुई हल्की बूंदाबांदी, चल रही तेज हवा

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार दोपहर में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। गाजियाबाद, नोएडा समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली के अलग-अलग स्थानों (बुद्ध जयंती पार्क, दिल्ली कैंट) के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी और 30-40 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं चलेंगी।

इससे पहले मौसम विभाग ने 14-15 जून के लिए गर्मी व लू का ऑरेंज अलर्ट व 16 से 19 जून तक लू का यलो अलर्ट जारी किया था। मानक केंद्र सफदरजंग पर गुरुवार को अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा।

न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 29.4 डिग्री दर्ज हुआ। आयानगर में अधिकतम तापमान 46.4 व न्यूनतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा। रिज में 46.3, पालम में 45.8 व लोदी रोड में पारा 45.4 डिग्री अधिकतम तापमान रहा, जबकि बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 44.7 और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा था। सबसे अधिक नजफगढ़ में तापमान 47.7 डिग्री दर्ज हुआ था।

और पढ़े  दिल्ली में धमाका- CRPF स्कूल के पास तेज धमाके से डरे लोग, एफएसएल टीम ने एकत्र किए नमूने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!