देहरादून / रानीपोखरी:-चेकिंग के दौरान महिला सहित कुल 4 अभियुक्तों को 20 पेटी अवैध देसी शराब के साथ किया गिरफ्तार.
पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अवैध मादक पदार्थों एवं बिक्री पर रोक लगाने एवं वाहनों की अवैध शराब की बरामदगी हेतु जनपद के समस्त अधिकारी गणों एवं समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को अभियान चलाकर अधिक से अधिक मादक पदार्थों की बरामदगी हेतु आदेश किया गया था शराब की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है रात्रि रानीपोखरी थाने के गेट के सामने बेरिया लगाकर देहरादून से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी जिस समय तेजी से एक एंबुलेंस लगातार सायरन बजाकर आ रही थी जबकि रात्रि के समय में पूरी रोड खाली थी तब रात्रि के समय में पूरी रोड खाली होने पर शक हुआ कि एंबुलेंस को रोका जाए तो एंबुलेंस में एक महिला लेट रखी थी तथा ड्राइवर के अतिरिक्त दो अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे जैसे बिना वजह सायरन बजाने का कारण पूछा तो एकदम से घबरा गया और कुछ नहीं बता पाया शक होने पर एंबुलेंस चेक किया गया तो एंबुलेंस में गत्ते की पेटी भरी थी जिसके ऊपर महिला को लिटाया गया था पेड़ों को खोल कर चेक किया तो उसमें अवैध देसी की कुल 20 पेटियां बरामद हुई जिसमें 960 एवं महिला जिस पर अतिथि एवं एंबुलेंस में सवार दो अन्य व्यक्तियों को कुल 4 अभियुक्तों को अवैध शराब परिवहन करने के अधिनियम के साथ गिरफ्तार किया गया ऋषिकेश ले जा रहे थे सर आपकी बेटियों को तथा जगह-जगह पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए एंबुलेंस का प्रयोग करते थे अभी भटनागर के विरुद्ध एवं सभी आरोपियों पर मुकदमा चलाया गया और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई।।। कोतवाली थाना रानीपोखरी में अवैध शराब की तस्करी अभियोग पंजीकृत किया गया थाना रानीपोखरी एवं सभी पुलिस प्रभारियों ने मिलकर इस अभियान को अंजाम दिया।।।