
बार्डर थाना क्षेत्र के शिव वाटिका कॉलोनी स्थित बेहटा नहर के पास मंगलवार सुबह अज्ञात महिला का शव सूटकेस में मिला है। राहगीरों ने शव देखकर सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
सूटकेस में मिली महिला की लाश
पुलिस महिला के शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही हैं। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि शिव वाटिका कालोनी के सामने बेहटा नहर रोड पर सुबह सात बजे हरे रंग के सूटकेस में अज्ञात महिला के शव मिलने की सूचना मिली थी।