CM योगी का बड़ा एलान, 1 महीने में जंगल से निकालकर आबादी क्षेत्र में बसाए जाएंगे ग्रामीण

Spread the love

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच के भरथापुर में हुए नाव हादसे के बाद रविवार को गांव का हवाई सर्वे किया और एक महीने के अंदर ग्रामीणों को सुरक्षित आबादी के स्थान पर बसाने का एलान किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को 3:00 बजे मोतीपुर डाक बंगला पहुंचे यहां उन्होंने भरथापुर गांव के नाव हादसे के पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया कि एक माह के अंदर भरथापुर गांव के सभी 118 परिवारों के विस्थापन की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इसके लिए 21.56 करोड़ का बजट जारी कर दिया गया है।
गांव के सभी 118 परिवारों को आवास के साथ कृषि योग्य जमीन भी मुहैया कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा जंगल में बसे अन्य लोगों के भी विस्थापन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सूची बनाकर भेजें कार्यवाही कर उन्हें भी जंगल से बाहर बसाया जाएगा।

एक और युवक का शव मिला: बहराइच के भरथापुर घाट पर बुधवार को हुए नाव हादसे में लापता आठ लोगों में से एक युवक का शव रविवार शाम 3:30 बजे घाघरा बैराज के डाउनस्ट्रीम से आधा किलोमीटर दूर बरामद हुआ। रेस्क्यू कार्य में लगे जवानों ने उम्मीद जताई है कि अन्य लापता लोगों का भी शीघ्र पता कर लिया जाएगा। भरथापुर घाट पर बुधवार को हुए नाव हादसे में 22 लोग नदी में डूब गए थे। 13 लोक सुरक्षित बचा लिए गए थे जबकि एक महिला का शव उसी दिन मिला था। वहीं, आठ लापता हुए लोगों की तलाश में चार दिन से रेस्क्यू अभियान चल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण

राहत व बचाव कार्य में एसडीआरएफ, एनडीआरफ, पुलिस, पीएसी और एसएसबी की टीमें लगी हुई है। रविवार को सुबह 6:00 बजे से रेस्क्यू अभियान शुरू हुआ। दोपहर में 2:50 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर भरथापुर गांव पर मंडराया।

और पढ़े  अयोध्या: भूमि पूजन, प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर की पूर्णता की घोषणा करेंगे PM मोदी, अयोध्या से है विशेष स्नेह

इस दौरान एनडीआरएफ की टीम चौधरी चरण सिंह गिरिजापुरी बैराज अप स्ट्रीम में रेस्क्यू अभियान चल रहा था तभी एक युवक का शव मिला है। सबको बैराज पर लाया गया है लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। नाविक का शव होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

बैराज से करीब पांच किलोमीटर दूर थाना सुजौली क्षेत्र जंगल गुलरिया गांव के सामने लखीमपुर के लालपुर गांव के समीप घाघरा नदी से शव बरामद हुआ। घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूरी बताई जा रही है।


Spread the love
  • Related Posts

    BIG NEWS: सपा नेता आजम को कोर्ट से बड़ी राहत, भड़काऊ भाषण केस में बरी, नहीं मिल पाए साक्ष्य

    Spread the love

    Spread the love   सिविल लाइंस थाने में छह साल पहले सपा नेता आजम खां पर दर्ज भड़काऊ भाषण के मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। मंगलवार को हुई…


    Spread the love

    अयोध्या: भूमि पूजन, प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर की पूर्णता की घोषणा करेंगे PM मोदी, अयोध्या से है विशेष स्नेह

    Spread the love

    Spread the love     श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के ऐतिहासिक पड़ावों में एक और स्वर्ण अध्याय जुड़ने जा रहा है। भूमिपूजन और प्राण प्रतिष्ठा जैसे युगांतकारी क्षणों के साक्षी रहने…


    Spread the love