Bihar- नालन्दा में प्रचंड आंधी तूफान से 21 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दुःख

Spread the love

 

 

नालंदा जिले में गुरुवार को आई प्रचंड आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा के कारण विशालकाय पेड़ों के गिरने से 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

 

नालंदा खंडहर में गार्ड की मौत
नालंदा थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक नालंदा खंडहर में एक विशाल पीपल का पेड़ जड़ से उखड़ गया। इस हादसे में खंडहर में तैनात एक गार्ड की पेड़ के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के सरिलचक गांव निवासी स्व.बसंत लाल के (28) वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई है।

 

 

मानपुर में पांच की मौत
इसी प्रकार, मानपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में देवी स्थान के समीप एक विशालकाय पीपल का पेड़ गिरने से भीषण हादसा हुआ। इस घटना में एक व्यक्ति पेड़ के नीचे दबकर मार गया, जबकि चार अन्य लोगों की मौत मंदिर की दीवार गिरने से हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि लोग बारिश से बचने के लिए मंदिर में शरण लिए हुए थे, तभी अचानक मंदिर की दीवार गिरने से चार लोग उसमें दब गये जिससे उन सब की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मानपुर के नगवां गांव निवासी सुनील पंडित की पत्नी निरजुला देवी (35), शिव शंकर राय की पत्नी गीता देवी (50), अविनाश यादव के पुत्र अंश कुमार (12), जितेंद्र पंडित के पुत्र रोहित कुमार (12), अविनाश यादव की पुत्री नंदनी कुमारी (08) एवं उमेश यादव के पुत्र निरजु कुमार (13) के रूप में की गई है।

गिरियक में मासूम की मौत
नालन्दा के पावापुरी सहायक थाना इलाके के दुर्गापुर खंधा में अचानक ताड़ का पेड़ दुर्गापुर निवासी पिंटू यादव के (10) वर्षीय पुत्र अंकित कुमार पर गिर गया,जिससे उसकी मौत वहीं पर हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि अंकित कुमार खंधे में था। तेज़ हवा देखकर घर लौटने लगा तभी रास्ते में पेड़ उसके ऊपर गिर गया, जिसमें अंकित की मौत हो गई। हालांकि लोगों को जैसे ही खबर मिली लोग बच्चे को उठाकर आस लगाए पावापुरी असप्ताल लाये जहाँ चिकित्साकों ने मृत घोषित कर दिया।

और पढ़े  Bihar- मंत्री के कार्यक्रम में शराब पिकर पंहुचा मत्स्य पदाधिकारी, डीएम के आदेश पर गिरफ्तार

सिलाव थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी कांति देवी (39) की ताड के पेड़ से दबकर मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कांति देवी रमुअहरा खंधा में गेंहू की मैजनी में लगी हुई थी। इसी बीच आंधी और बारिश से बचने के लिए वह ताड़ के पेड़ के नीचे जाकर खड़ी हो गई। इसी बीच ताड़ का पेड़ कांति देवी पर गिर गया। पेड़ से दबकर महिला की मौत हो गई

नूरसराय और मानपुर के विशुनपुर में एक-एक मौत हुई है, जबकि बिहार थाना क्षेत्र के चैनपुरा में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के चांदपुर मोहल्ला निवासी मोहम्मद अनवर के पुत्र मोहम्मद आमिर (18) और सतीश राम के पुत्र करण राम (13) के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दोनों की मौत खेलने के दौरान बिजली गिरने से हुई है।

व्यापक क्षति और जनजीवन अस्त-व्यस्त
आंधी-तूफान ने जिले के सभी प्रखंडों में व्यापक तबाही मचाई है। कई जगहों पर सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। तेज हवाओं ने घरों के छप्पर और करकट उड़ा दिए हैं, जिससे कई परिवार बेघर हो गए हैं। बिहार शरीफ के रांची रोड पर जलजमाव की समस्या हो गई, जिससे यातायात में व्यवधान उत्पन्न हो गया। मौसम की मार से कुंडलपुर महोत्सव में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी स्थगित करना पड़ा है।

 

 

कृषि क्षेत्र को भारी नुकसान
किसानों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में तैयार खड़ी गेहूं और मूंग की फसलें तेज हवाओं और बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। कई स्थानों पर फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। 

और पढ़े  विरोध प्रदर्शन- बिहार में विपक्षी दलों का चक्काजाम,पटना में प्रदर्शन कर रहे राहुल और तेजस्वी

Bihar News: many died nalanda bihar weather today mausam vibhag weather forecast rain thunderstorm alert bihar
 एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो घायल

इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बालमत बिगहा गांव के पास पुल गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये। उन घायलों में एक को गंभीर  हालत में रेफर कर दिया गया है।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बालमत बिगहा गांव के विनय यादव का पुत्र रोहित कुमार उर्फ गुड्डू कुमार (2) और राजबल्लव यादव की 6 माह की पुत्री ज्योति कुमारी बीमारी से पीड़ित थी। परिजन उसको लेकर जैतीपुर निजी चिकित्सक के पास इलाज करवाने के लिए ले जा रहे थे। तभी रास्ते मे तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। इससे बचने के लिए गांव स्थित बकरी खंधा के पास आहर मे बने पुल के नीचे सभी लोग छुप गए। इस दौरान अचानक पुल का दीवार टूटकर गिर गया। जिसकी चपेट मे आने से एक ही परिवार के पांच लोग दब गए। इस दौरान बीमारी से पीड़ित गुड्डू कुमार और ज्योति कुमारी एवं परिवार की बच्चों देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इसके अलावा विनय यादव की पत्नी और राजबल्लव यादव की पत्नी घायल हो गई। राजबल्लव यादव की पत्नी मृतका ज्योति कुमारी की मां है, उन्हें चिकित्सक ने इलाज़ के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया है। इस्लामपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंच कर तीन शवों को सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है।

Bihar News: many died nalanda bihar weather today mausam vibhag weather forecast rain thunderstorm alert bihar
नालंदा के जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस घटना को बहुत ही दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि आज गुरूवार को प्राकृतिक आपदा में जिलेभर में  20 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई। अधिकांश मृत्यु वृक्ष गिरने से हुई है।

और पढ़े  गोपाल खेमका मर्डर केस: कारोबारी अशोक साव को किया पुलिस ने किया गिरफ्तार, गोपाल खेमका की हत्या की साजिश रचने का आरोप

मानपुर :- 6 मंदिर की दीवार और पेड़ गिरने से हुई मौत
रहई -2
इस्लामपुर – 3
सिलाव-1
नालन्दा -1
गिरियक-1
मानपुर विशुनपुर-1
नूरसराय में 2
बेन- 1
भागन विगहा-1
बिहार थाना-2

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देशानुसार सभी मृतकों को सदर अस्पताल में आज ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा | इसके लिए चिकित्सकों की विशेष टीम बनाई गई है |घायलों का इलाज भी टीम बनाकर कराया जा रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सभी पीड़ितों को आपदा प्रबंधन के अंतर्गत अनुग्रह अनुदान भुगतान करने की कार्रवाई की जा रही है |

सड़कों पर से गिरे हुए वृक्षों को हटाने के लिए 54 टीम पूरे जिले में लगाई गई है। रातभर में सभी मुख्य मार्गों को चालू कर लिया जाएगा। साथ ही विद्युत व्यवस्था को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है, जिसमें 18 km lt लाइन और 320 से ज्यादा पोल को नुकसान हुआ है। विद्युत संपर्क चालू करने हेतु 42 टीम लगी है। सभी टीम और कर्मियों को स्पष्ट निर्देश है कि रातभर कार्य कर लोगों को सहूलियत पहुंचाएं।


Spread the love
  • Related Posts

    Bihar : मिनी मार्ट के मालिक की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार तीन अपराधियों ने शॉप के सामने ली जान

    Spread the love

    Spread the love   राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है। यह मामला पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी अशुचक का…


    Spread the love

    Bihar- मंत्री के कार्यक्रम में शराब पिकर पंहुचा मत्स्य पदाधिकारी, डीएम के आदेश पर गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the love   सुपौल के टाउन हॉल में गुरुवार को आयोजित मछुआरा दिवस के सरकारी कार्यक्रम में शराब के नशे में पहुंचे जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभू कुमार को गिरफ्तार…


    Spread the love