भारत की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों में शुमार बीपीएल समूह के संस्थापक टीपी गोपालन नांबियार का बृहस्पतिवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने 94 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। बीपीएल ग्रुप के संस्थापक नांबियार भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के ससुर थे। उनके निधन पर कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने शोक व्यक्त किया।
नांबियार के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वे 94 साल के थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे। उन्होंने सुबह करीब सवा दस बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि बीपीएल समूह के संस्थापक टीपी गोपालन नांबियार के निधन से दुखी हूं। उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। उनके प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
पैनल मीटर बनाने से हुई थी बीपीएल ग्रुप की शुरुआत
ब्रिटिश फिजिकल लैबोरेटरीज (बीपीएल) की शुरुआत 1963 में केरल के पलक्कड़ में टीपी गोपालन नांबियार ने की थी। बीपीएल ने सबसे पहले रक्षा बलों के लिए पैनल मीटर बनाए थे। इसके बाद कंपनी इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए कई उपकरण लेकर आई। बीपीएल 1982 में एशियाई खेलों के साथ रंगीन टेलीविजन लेकर आई थी। इस वक्त कंपनी ने एक महीने में 10 लाख से ज्यादा टीवी सेट बेचे। 1990 तक इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में कंपनी की धूम रही। इसके बाद कंपनी बाजार में फ्रिज, चिकित्सा उपकरण, संगीत यंत्र, गैस स्टोव, वैक्यूम क्लीनर जैसे उत्पाद लेकर आई। मौजूदा समय में कंपनी के प्रबंध निदेशक अजीत नांबियार हैं और इसका मुख्यालय बंगलूरू में है।