उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने अपनी दोस्त पर समलैंगिक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि युवती अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक कॉलोनी निवासी महिला ने केस दर्ज कराया है कि वर्ष 2023 में सोशल मीडिया के माध्यम से रेखा नाम की एक युवती से संपर्क हुआ था। इसके बाद उनकी दोस्ती हो गई थी, आरोप है कि एक दिन रेखा ने उसे होटल में बुलाया ओर नशीला पदार्थ पिलाकर संबंध बनाए। आरोपी के साथ एक अन्य लड़की भी थी। दोनों ने करीब 7 घंटे तक उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं पीड़िता का अश्लील वीडियो व फोटो बना लिये।