BJP नेता का कत्ल- प्रधान के बेटे की पीटकर हत्या…बीच सड़क पर मिली लाश, पास में थी बुलेट

Spread the love

गाजीपुर के जमानिया कोतवाली के टिसौरा गांव के ग्राम प्रधान के बेटे व प्रतिनिधि विश्वकर्मा राम (26) की भूमि विवाद में पीटकर हत्या कर दी गई। उनका शव फुल्ली-दौदही नौली रजबाहा स्थित सड़क पर शुक्रवार की सुबह औधे मुंह मिला। पास ही बुलेट भी गिरी थी।

वह बृहस्पतिवार की रात बुआ के घर से लौट रहे थे। मां बिंदु देवी ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। विश्वकर्मा राम भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के जमानिया मंडल के अध्यक्ष थे।

 

थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान बिंदु देवी ने तहरीर देकर बताया कि भूमि को लेकर गांव के ही श्यामनारायण राय, राजेंद्र राय, सचितानंद राय, हिमांशु राय, मुकेश राय और अन्य से विवाद चल रहा है। पहले भी इन लोगों द्वारा मारपीट की गई थी। इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी।

 

आरोपी मामले में सुलह और भूमि छोड़कर जाने का दबाव बना रहे थे। रंजिश में आरोपियों ने बेटे विश्वकर्मा राम को जाने से मारने की धमकी दी थी। 11 दिसंबर को बेटा और पूरा परिवार शाहपुर गांव बुआ के घर निमंत्रण पर गया था। रात करीब 10 बजे विश्वकर्मा राम अपनी बुलेट से घर जा रहे थे।

 

आरोप लगाया कि रास्ते में फुल्ली और दौदही नौली रजबाहा के बीच रास्ते पिच रोड पर श्यामनारायण राय, राजेंद्र राय, सचितानंद राय, हिमांशु राय, मुकेश राय और अन्य घात लगाकर पहले से बैठे थे। बेटे के वहां पहुंचते ही आरोपियों ने पीटकर उसकी हत्या कर दी।

और पढ़े  UP: संदिग्ध पाकिस्तानियों को भारतीय नागरिकता देने की साजिश हुई नाकाम, देश भर से इस तरह से जुड़ी रहीं कड़ियां

 

दूसरे दिन सुबह फुल्ली गांव के लोग सड़क पर टहलने निकले तो शव देखकर घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मां की तहरीर पर आरोपियों व अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्जकर छानबीन शुरू कर दी गई है।

सुबह छह से दोपहर ढाई बजे तक थाने में रहा शव
फुल्ली- दौदही नौली रजबाहा स्थित सड़क पर पड़े विश्वकर्मा राम के शव को पुलिस सुबह 6 बजे ही थाने ले आई थी। जानकारी होते ही परिजन और करीब 500 लोग थाने पहुंच गए। विश्वकर्मा राम का शव देख परिजन और गांव के लोग आक्रोशित हो उठे। ग्रामीण आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने लगे।
इधर जानकारी होते ही गहमर, सुहवल, रेवतीपुर, नगसर और जमानिया की पुलिस भी थाने पर पहुंच गई। सूचना मिलते ही पहुंचे एएसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने समझाने के बाद मामला शांत कराया और मां बिंदु देवी की तहरीर पर पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्जकर छानबीन शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दोपहर 2.30 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी।

 

टिसौरा ग्राम प्रधान और मृतक की मां बिंदु देवी की तहरीर पर टिसौरा गांव के ही श्यामनारायण राय, राजेंद्र राय, सचितानंद राय, हिमांशु राय और मुकेश राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।-अतुल सोनकर, एएसपी ग्रामीण

 

विश्वकर्मा राम भाजपा के जमानिया क्षेत्र के अनुसूचित मोर्चा के मंडलध्यक्ष थे। उनकी हत्या के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। -ओमप्रकाश राय, जिलाध्यक्ष भाजपा

और पढ़े  UP में एक और 'सीमा हैदर': सऊदी में बांग्लादेशी 'बेगम' से मुलाकात... इश्क फिर निकाह, सामने आया नेपाल कनेक्शन

Spread the love
  • Related Posts

    यूपी BJP अध्यक्ष चुनाव: नामांकन करने के बाद पंकज चौधरी का बयान- बोले- कोई पद छोटा या बड़ा नहीं

    Spread the love

    Spread the loveराजधानी लखनऊ में यूपी भाजपा अध्यक्ष के लिए नामांकन करने के बाद केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि अभी नामांकन दाखिल हुआ है। जांच चल रही है।…


    Spread the love

    7 बार के सांसद पंकज चौधरी ने UP BJP अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन, CM योगी बने प्रस्तावक

    Spread the love

    Spread the loveभाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को नामांकन कर दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ प्रस्तावक बने। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम…


    Spread the love