भानुप्रतापपुर: आदेश के बिना ही दबंग खोमचंद्र सोनी ने भानुप्रतापपुर में विभिन्न जगह प्लाटिंग का अवैध कब्जा करके किया राजस्व का बड़ा नुकसान

Spread the love

भानुप्रतापपुर: आदेश के बिना ही दबंग खोमचंद्र सोनी ने भानुप्रतापपुर में विभिन्न जगह प्लाटिंग का अवैध कब्जा करके किया राजस्व का बड़ा नुकसान

छत्तीसगढ़ राजस्वा विभाग और रेरा के नियम कानून को तक पर नगर व आसपास के ग्राम पंचायत में कृषि भूमि पर अवध प्लाटिंग काट कर जमीन की खरीदी बिक्री किया जा रहा है इस अवैध काम में स्थानीय पटवारियो का भरपूर सहयोग मिल रहा है पटवारी खसराओ में कई टुकड़ों में प्लाट काट दिया है ऐसे में शासन को आर्थिक छाती पहुंचाई जा रही है भंवरलाल मोटरा द्वारा कलेक्टर से शिकायत कर जांच की मांग किया गया है वर्तमान में भानु प्रताप के आसपास गांव कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर क्रैय विक्रय की प्रक्रिया चालू है इसी प्रकार संबलपुर व भानुप्रतापपर के कहीं भूमिया कृषि भूमि को बिना अनुमति आवश्य भूमि करके खरीदी बिक्री करोड़ों की कमाई की जा रही है मामले की निष्पक्ष जांच की गई पटवारी व अधिकारियों पर गाज गिर सकती है पत्रिका के पड़ताल में के जानकारी मिली पंडरपुरी के खसरा नंबर6/1 पर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है पंडरपुरी में दूसरा खसरा नंबर217/2 पर भी25 मुख्य करो में विभक्त कर विक्रय किया गया है खसरा नंबर 218 पर भी अवैध प्लाटिंग रूप से चालू किया जा रहा है कनहर गांव में नंबर2003/12. 263/2 3
261/3 पर वर्तमान में भी

रेशा का उल्लेख
भूमि स्वामी द्वारा कॉलोनाइज अधिनियम एवं भूमि विकास अधिनियम 1948 के नियम का पूर्णत उलखान किया गया है. करोड़ों की अवैध कमाई की जा रही है एवं भू संपदा अधिनियम 2016 रेरा का उल्लेख दर्शन है नियम अनुसार एवं खसरा नंबर को तीन से अधिक टुकड़ों में विभक्त करने पर अवैध प्लाटिंग के दायरे में आती है एवं तीन टुकड़ों से अधिक विभक्त होने पर रेरा में पंजीयन करना आवश्यक है ऐसा नियम है परंतु पटवारी की मिली भगत से अवैध कार्य किया जा रहा है.
07 पर अवैध प्लाटिंग किया गया है ग्राम चॉकलेट के खसरा नंबर292/2 पूर्व में शासन निहित भूमि में दर्ज थी पूर्व भूमि स्वामी को शासन द्वारा भूमि स्वामी हक में पट्टा प्रदान किया गया था उक्त भूमि का वर्तमान भूमि स्वामी द्वारा बिना किसी कलेक्टर पर मिशन के भूमि स्वामी हक में दर्ज कर लिया गया है जो की पूर्णता अवैध है एवं भू भवन लाल बोथरा ने बताया है. ,,
भानुप्रतापपुर साहित्य आसपास के ग्राम पंचायत में कृषि भूमि को आवश्यक बात कर जमीन व्यपारी खोमचंद सोनी संबलपुर वह भानुप्रतापपुर के व्यापारियों द्वारा अवध तारिके से प्लॉटिंग जमीन का खरीदी बिक्री किया जा रहा है पटवारी एवं तहसीलदार के विरोध एवं भूमि स्वामी के विरोध गंभीर अधिक प्रकरण दर्ज करवरकर कार्रवाई करने के लिए शिकायत करता द्वारा निवेदन किया गया है. एवं उक्त खतरों को तत्काल ब्लॉक करवाया जाए ताकि पूर्व में हुए किराया विक्रय की पूर्णता जांच हो सके उक्त खोसरो किए गए अवैध निर्माण कठोरता कार्यवाही हेतु निर्देशित है एवं अवैध प्लाटिंग एक दो व्यक्ति द्वारा ही किया गया है पटवारी एवं तहसीलदार रजिस्टर का पूर्ण संरक्षण प्राप्त है…
राजसवायी संहिता. के नियम को पूर्णता उद्घाटन किया गया है जो की की जांच योग है कनहर गांव के खसरा नंबर2003/12. 263/2 3
261/3 पर वर्तमान में भी उक्त सभी खोसरो में अवैध का विक्रय की प्रक्रिया चालू है जोगी संज्ञा योग है एवं अवैध भूखंड स्वामी द्वारा करोड़ों रुपए कंकर कृषि भूखंड विक्रय कर आयकर की भी चोरी की जा रही है उक्त भूमि पर अवैध प्लाटिंग किए जाने से शासन को गंभीर आर्थिक छाती पहुंचना संभावित है उक्त अवैध प्लाटिंग शासन को अनावश्यक मूलभूत सुविधाएं बिजली पानी रोड नाली एवं अन्य आवश्यक आर्थिक छठ संभावित है जो की दर्द है उक्त विषय की स्वतंत्रता जांच कार्यवाही न किए जाने पर विधानसभा स्तरीय कमेटी के समक्ष जांच करवाया जाना अपेक्षित है अवैध प्लांट चालू है पटवारी द्वारा कृषि भूमि का नक्शा तैयार कर आवश्यक भूमि बात कर खरीदी बिक्री किया जा रहा है

और पढ़े  Encounter: सुकमा में 'ऑपरेशन मानसून', शहीदी सप्ताह के बीच सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

Spread the love
  • Related Posts

    Encounter: सुकमा में ‘ऑपरेशन मानसून’, शहीदी सप्ताह के बीच सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

    Spread the love

    Spread the love     छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़…


    Spread the love

    बड़ी खबर- पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ईडी ने किया गिरफ्तार, शराब घोटाले मामले में ईडी की  कार्रवाई

    Spread the love

    Spread the love     छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *