ताजा चाय पी रहे हैं तो हो जाएं सावधान,ब्रांडेड चाय की नकली पैकिंग का खेल उजगार
कम समय में ज्यादा मुनाफा बनाने वाले
व्यापारियों का खेल उजागर
ब्रांडेड चाय की नकली पैकिंग का खेल उजगार
शाहजहांपुर में पुलिस व मुख्य खाद्य निरीक्षण अधिकारी की टीम मौजमपुर में छापा मारा टीम ने गोदाम से
की ब्रांडेड कंपनी की चाय ताजा के रैपर व बड़ी मात्रा में खुली पत्ती बरामद हुई । गोदाम में खुली पट्टी को ब्रांडेड कंपनी की चाय ताजा के रैपर में पैक कर मार्किट से मुनाफा कमाने का खेल ज़ारी था
पकडे गए नकली खेल के महारथी खुली पत्ती को ताजा चाय के रैपर में भरते हुए टीम मौके पर मिले । टीम ने करीब 360.8 किलो चायपत्ती ताजा 16 कट्टों में, खुली चाय पत्ती 633.9 किलोग्राम 21 कट्टो में , 30 किलोग्राम पौलीथीन पारदर्शी सफेद रंग आदि के साथ 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर जसवाल ने बताया काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि मौजमपुर में बने इस गोदाम में ब्रांडेड कंपनी की चाय की डुप्लीकेट तैयार की जा रही है । पुलिस ने एक्शन प्लान बनाकर अचानक छापामारी कर तीन लोगो को हिरासत में लिया इनकी पहचान जितेन्द्र वर्मा ,सुरेन्द्र व नन्हेलाल के रूप में हुई इनका एक साथी फरार बताया जिसकी तलाश ज़ारी है उन्होंने कहा छापेमारी के दौरान टीम ने करीब 360.8 किलो चायपत्ती ताजा 16 कट्टों में, खुली चाय पत्ती 633.9 किलोग्राम 21 कट्टो में , 30 किलोग्राम पौलीथीन पारदर्शी सफेद रंग की बरामद की है