हल्द्वानी- सीटों के लिए लड़ाई: पहाड़ से लौट रही बसों में नैनीताल भेजी सवारी

Spread the love

 

ल्द्वानी बस अड्डे पर शनिवार को पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी। नैनीताल जाने वाली बसों में बैठने के लिए यात्रियों में सीट के लिए मारामारी रही। रोडवेज प्रबंधन ने बिना देर किए पहाड़ से मैदानी मार्गाें पर चलने वाली निगम की बसों को नैनीताल भेजा। तब जाकर करीब चार घंटे बाद रोडवेज प्रबंधन को राहत मिली। करीब 60 बसों से 1500 से अधिक यात्रियों को कैंची धाम के अलावा पर्वतीय क्षेत्राें में भेजा गया।

हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो की ओर से रोजाना नैनीताल रूट पर रोडवेज बसों के 30 फेरे लगते हैं लेकिन शनिवार सुबह बसें कम पड़ गईं और रोडवेज को 20 से अधिक अतिरिक्त बसों का संचालन करना पड़ा। एआरएम संजय पांडे और राजेंद्र आर्य, इंचार्ज इंदिरा भट्ट, नवीन कोठारी समेत रोडवेज कर्मचारी बसों की व्यवस्था करने में जुटे रहे। अल्मोड़ा, भवाली, रामनगर, हल्द्वानी, काठगोदाम डिपो की बसों को लगातार नैनीताल भेजा गया।

 

दोपहिया पर प्रतिबंध से बसों में बढ़ी भीड़
रोडवेज बसों में यात्रियों की भीड़ का एक कारण पुलिस की ओर से नैनीताल रूट पर दोपहिया वाहनों के प्रतिबंध लगाने को भी माना जा रहा है। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को सभी रूटों पर यात्रियों की भीड़ रही।

महीनों बाद हुई 22 लाख की कमाई
काठगोदाम डिपो की बीते शुक्रवार को रूट पर गईं 40 से अधिक बसें एक दिन में 22 लाख की कमाई कर लौटी हैं। एआरएम राजेंद्र आर्य ने बताया कि बीते लंबे समय से डिपो की एक दिन की आय 15 से 16 लाख तक पहुंच गई थी लेकिन अब इस वीकेंड से बसों में यात्री उमड़ रहे हैं। डिपो की नौ अनुबंधित वाल्वो बसों ने चार लाख से अधिक कमाए हैं।

अनुबंधित बस स्वामी से वसूलेंगे 30 हजार जुर्माना
पिछले दिनों दिल्ली रूट पर 18 यात्रियों की जान खतरे में डालने वाले काठगोदाम डिपो के अनुबंधित सीएनजी बस के चालक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एआरएम ने बताया कि बस चालक ने नशे में हंगामा किया था। इस वजह से निगम का नुकसान हुआ। इस मामले में बस स्वामी से 30,000 से अधिक का जुर्माना वसूला जाएगा।

और पढ़े  देहरादून: अब ब्लॉकों में खुलेंगे अंग्रेजी माध्यम स्कूल, शिक्षा विभाग में होगी 2 हजार शिक्षकों की भर्ती

Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून- परिवहन निगम के DGM भूपेंद्र कुमार के खिलाफ दर्ज होगा भ्रष्टाचार का मुकदमा, मुख्यमंत्री ने की संस्तुति

    Spread the love

    Spread the love   परिवहन निगम के डीजीएम (वित्त) भूपेंद्र कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में विजिलेंस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए…


    Spread the love

    उत्तराखंड: अब राज्य में सहकारी समितियां करेंगी बड़ा कारोबार..पेट्रोल पंप और होम स्टे भी खोलेंगी

    Spread the love

    Spread the love प्रदेश की बहुउद्देशीय सहकारी समितियां अब बड़ा कारोबार करेंगी। जो खाद, बीज और यूरिया बेचने तक सीमित न रहकर पेट्राल, डीजल पंप के साथ ही जन औषधी…


    Spread the love