Baba Vanga की भविष्यवाणी : क्या भारत में फिर आयेगी कोई बड़ी मुसीबत ? बाबा वेंगा ने की 2022 के लिए ये भविष्यवाणी,लोगों में इस भविष्यवाणी को लेकर खौफ||

Spread the love

दुनिया के मशहूर भविष्यवक्ताओं में शामिल बुल्गारिया के भविष्यवक्ता बाबा वेंगा शामिल हैं। इनमें सबसे पहले बाबा वेंगा का नाम आता है। बाबा वेंगा ने साल 2022 (Baba Vanga 2022 Predictions) के लिए डराने वाली भविष्यवाणियां की थीं। भविष्यवाणियों के लिए मशहूर बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां (Baba Vanga Prediction) सच साबित हो चुकी हैं। बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता है।

बाबा वेंगा ने सन् 5079 तक की भविष्यवाणी की थीं। बाबा वेंगा की साल 2022 के लिए की गई दो भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां की थीं जो सच साबित हुई हैं। बुल्गारिया की दृष्टिहीन बाबा वेंगा दुनिया की उन भविष्यवक्ताओं में से एक हैं जिन पर पूरी दुनिया यकीन करती है। अब बाबा वेंगा की भारत को लेकर की गई भविष्यवाणी लोगों को डरा रही है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2022 में दुनिया में तापमान गिरेगा। इसकी वजह से टिड्डियों के प्रकोप में वृद्धि होगी। भोजन की तलाश में टिड्डियां भारत पर हमला करेंगी। इस हमले में फसलों को भारी नुकसान पहुंचेगा। भारत में अकाल की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी और देश में भूखमरी पैदा होने की संभावना है। अब देखना है कि बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच साबित होती है या नहीं। हालांकि इससे पहले बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच हुई हैं जिसकी वजह से लोगों के मन में डर समा गया है।

और पढ़े  हार्ट अटैक आने से पहले ही मिल जाएगा अलार्म, ये टेस्ट बता देंगे कहीं आपको भी तो नहीं है खतरा?

भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि साइबेरिया में एक घातक वायरस निकलेगा। उनका कहना था कि अभी तक वायरस जमा हुआ है। भविष्यवाणी के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन की वजह से बर्फ पिघलेंगे और यह वायरस फैल जाएगा। उन्होंने बताया था कि इस वायरस के फैलने के बाद दुनिया में हालात बेकाबू हो जाएंगे।

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2022 में दुनिया में भयानक प्राकृतिक आपदाएं आएंगी। भूकंप और सुनामी आने की संभावना है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया और कई एशियाई देशों को भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ेगा। सुनामी से सैकड़ों लोगों की जान जा सकती है।

भविष्यवक्ता बाबा वेंगा एक फकीर थीं और दृष्टिहीन थीं। बुल्गारिया की रहने वाली बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। 1911 में जन्मी बाबा वेंगा की सिर्फ 12 साल की उम्र में ही आंखों की रोशनी चली गई थी। कहा जाता है कि उनकी 85 फीसदी भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। अगस्त 1996 में बाबा वेंगा की स्तन कैंसर से मौत हो गई थी। हालांकि इससे पहले ही उन्होंने सन् 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी थीं।

भविष्यवाणियां हुईं सच-
बाबा वेंगा ने साल 2022 के लिए कई डराने वाली भविष्यवाणियां की थीं। इनमें कुछ देशों में पानी की कमी से परेशानी होने की बात शामिल थी। पुर्तगाल और इटली जैसे देशों ने कम पानी इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है। 1950 के दशक के बाद से देश में सबसे कम बारिश हो रही है। इटली भी 1950 के दशक के बाद से सबसे ज्यादा सूखे का सामना कर रहा है।
बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि इस साल एशियाई देशों और ऑस्ट्रेलिया के कुछ इलाकों में बाढ़ आएगी। इसके अलावा भूकंप आएगा और सूनामी आएगी। भारी बारिश और बाढ़ से ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर तबाही मची हुई है। बांग्लादेश, भारत के उत्तर-पूर्वी इलाके और थाईलैंड में भी बाढ़ से लोग प्रभावित हुए हैं। अब इससे लगता है कि बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणियां भी बिल्कुल सच सबाति हुई हैं।

और पढ़े  Election: चुनाव आयोग ने शुरू की उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी,जल्द घोषित होगा कार्यक्रम

Spread the love
  • Related Posts

    किरेन रिजिजू: रिजिजू की विपक्ष को दो टूक, संसद में ‘लक्ष्मण रेखा’ पार न करने की दी चेतावनी, कहा- पाकिस्तान की भाषा न बोलें

    Spread the love

    Spread the love   आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष से लोकसभा में चर्चा के दौरान लक्ष्मण रेखा पार…


    Spread the love

    आज सावन का तीसरा सोमवार: अवसानेश्वर मंदिर में हादसा, 2 को मौत ने आगोश में लिया,7 की हालत नाजुक…38 घायल

    Spread the love

    Spread the love यूपी के बाराबंकी में रविवार की आधी रात अवसानेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के बाहर गैलरी में टिन शेड में लगे लोहे के पोल…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *