अयोध्या- प्रदर्शनी में युवतियों के साथ हुई बत्तमीजी,प्रदर्शनी के मालिक के ऊपर लगाए गंभीर आरोप।
शहर के नीलकांठ के मैदान मे चल रही अंडरवाटर फिश टनल प्रदर्शनी में युवतियों के साथ हुई बत्तमीजी का लगा आरोप।यानिया तुर्कीस आइसक्रीम वाले पर डांस के दौरान युवतियों के साथ हुई बत्तमीजी।दारू के नशे में युवकों ने युवतियां के साथ गलत कमेंट पास किए जाने का भी आरोप।प्रदर्शनी के मालिक के ऊपर लगाए गंभीर आरोप।किसी भी प्रकार की कोई सिक्योरिटी नहीं है यहां पर।दारू के नशे में लोग करते हैं बत्तमीजी।प्रदर्शनी में फैला रहता है अराजकता का माहौल। 31 अगस्त की रात का बताया जा रहा मामला।थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत फतेहगंज चौकी के नाका का मामला।
Average Rating