अयोध्या: संतों की मणिमाला में एक थे महंत त्रिवेणी दास जी महाराज: महंत छवि राम दास

Spread the love

बड़े हनुमान मंदिर के पूर्वाचार्य की 25 वीं पुण्य तिथि शिद्दत से मनाई गई

 संजय यादव जानकी घाट स्थित सिद्धपीठ बड़े हनुमान मन्दिर के संस्थापक साकेतवासी महंत त्रिवेणी दास की 25 वी पुण्यतिथि पर अयोध्या के संतों महंतों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि श्री महाराज जी अयोध्या के संतों की मणिमाला में एक थे और हमेशा प्रभु की सेवा और गौ सेवा संत सेवा अतिथि सेवा में लीन रहते थे। सेवा को ही ईश्वर प्राप्ति का रास्ता मानते थे। श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर मंदिर के वर्तमान महंत छवि राम दास महाराज ने कहा कि महंत त्रिवेणी दास अद्वितीय संत रहे। साथ ही धार्मिक विद्वान के साथ ही सभी भक्तों को सद मार्ग प्रदान किया। वे सदैव ही साधु संत समाज को नई दिशा प्रदान किए। हम सभी को उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चलना चाहिए। इसके अलावा अयोध्या के प्रमुख धर्म आचार्यों ने भी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर वृहद रूप से प्रकाश डालें। इस दौरान हजारों की संख्या में विराट साधु संत समाज का विशाल भंडारा हुआ। जिसमें आए समस्त संतों को मंदिर के परमार्थी गौ संतसेवी महंत छवि राम दास जी महाराज ने अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया श्रद्धांजलि सभा में मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास , जगतगुरु राम दिनेशाचार्य,लक्ष्मण किला के महंत मैथिली रमण, अधिकारी राजकुमार दास,शरण,बावन मंदिर के महंत वैदेही बल्लभ शरण, , मंगल भवन के महंत कृपालु राम भूषण दास जी, महंत संजय दास , हनुमान गढ़ी के प्रेम मूर्ति कृष्णकांत दास,श्रीराम आश्रम के महंत जयराम दास,महंत जनमेजय शरण, महंत अवधेश कुमार दास, महंत रामकुमार दास, दास,महंत राम शरण दास,नागा राम लखन दास, डा.प्रभाकर मिश्र, महंत राम लखन, शरण, पुजारी राम गोपाल शरण, सुकेश तिवारी, सुरज मिश्र, अवधेश तिवारी,रंग महल महंत श्री राम शरण , हनुमत हरि राम , हरि मोहन शरण,आग्रह भवन विनोद शरण, बाटी वाले बाबा, महंत अवध राम दास, बाबा मुन्ना दास,
भाजपा नेता मुकेश तिवारी, सहित हजारों संत महंत उपस्थित होकर श्री महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।

और पढ़े  60 से 70 हजार रुपये एंबुलेंस का किराया, इसलिए पिता के शव को घर नहीं ले जा सका बेटा,आगरा में किया अंतिम संस्कार

Spread the love
  • Related Posts

    घर में दाखिल हुए चोरों ने पहले मैगी बनाई, एसी चलाकार आराम से खाया फिर की चोरी, पुलिस भी रह गई देखती 

    Spread the love

    Spread the love   लखनऊ  के एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर में हुई चोरी ने सभी को चौंका दिया है। चोरों की हरकत चोरों जैसी नहीं थी। वह घर…


    Spread the love

    हादसा: पुलिया से टकराकर पलट गई कार, आग लगने से मासूम समेत 5 लोग जिंदा जले, एक घायल

    Spread the love

    Spread the love   उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक कार पुलिया से टकराकर पलट गई और फिर आग लग गई। हादसे में कार सवार…


    Spread the love

    error: Content is protected !!