अयोध्या- साध्वी ऋतंभरा ने किए भगवान राम के दर्शन, बोले- श्रीराम की कृपा से दूर होती है आंतरिक दरिद्रता

Spread the love

 

राम मंदिर आंदोलन की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी ऋतंभरा ने बृहस्पतिवार को रामलला और राम दरबार के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि 500 साल के संघर्ष के बाद भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है। यह करोड़ों हिंदुओं के संकल्प की सिद्धि है। श्रीराम के दर्शन से जीवन में कभी भी पराजित न होने की उर्जा प्राप्त होती है।

श्रीराम दरबार बेहद अदभुत है जहां माता जानकी के साथ प्रभु दिव्य दर्शन दे रहे हैं। प्रभु श्रीराम जानकी सहित जब दर्शन देते हैं तो भावों में साम्राज्य भर देते हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या की भूमि से, श्रीराम जन्मभूमि से सभी को बहुत आशीर्वाद है। मंगलमय श्रीरामजन्मभूमि पर रामलला का दर्शन करके आई हूं। एक बार राम मंदिर के शिखर का दर्शन कर लीजिए। सनातन की ध्वजा अनंत काल तक फहराती रहे। उसका सौन्दर्य हम सभी के हृदय में श्रीराम भक्ति के रूप में प्रकट है। चाहे हमारा पारिवारिक जीवन, सामाजिक जीवन हो या हमें स्थिरता की खोज हो।

 

उन्होंने कहा कि बाहरी दरिद्रता तो कर्म से दूर होती है पर आंतरिक दरिद्रता श्रीराम की कृपा से ही दूर सकती है। आंतरिक आनंद के साम्राज्य का अगर कोई प्रसाद दे सकता है तो वह श्रीराम ही दे सकते हैं।


Spread the love
और पढ़े  अपनी शादी के लिए 25 लाख खर्च करने का दबाव..महिला सिपाही और थाना प्रभारी की चैट में चौंकाने वाला खुलासा
  • Related Posts

    कफ सिरप कांड: लखनऊ में सिपाही आलोक सिंह की कोठी सहित ईडी की 25 ठिकानों पर छापेमारी, 6 शहरों में बोला धावा

    Spread the love

    Spread the loveयूपी के कफ सिरप कांड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने शुक्रवार सुबह से ही सिंडिकेट के 25 ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। ईडी की टीमों…


    Spread the love

    रामगोपाल हत्याकांड:- प्रायश्चित..फांसी और उम्रकैद, फैसला सुन पीड़ित परिवार के टपक पड़े आंसू, कहे ये शब्द

    Spread the love

    Spread the loveकरीब 14 महीने का इंतजार। लंबी प्रतीक्षा, आरोपियों के प्रायश्चित, फांसी और उम्रकैद के फैसले ने कई दौर देखे। बृहस्पतिवार को पीड़ित परिवार की लंबे समय से चली…


    Spread the love