AYODHYA: रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने किया रूट मार्च
अयोध्या में आज रैपिड एक्शन फोर्स के असिस्टेंट कमांडेंट श्री जयेंद्र पांडे श्री प्रेम कुमार इंस्पेक्टर भंवरलाल इंस्पेक्टर बबन महादेव देवताले तथा जवानों के साथ निम्न जगहों पर रूट मार्च किया। जिसमे से घंटाघर चौराहा, रामलीला मैदान, चौक, टकसाल, मोती बाग, हैदरगंज चौराहा तथा मुगलपुरा इलाके में रूट मार्च किया गया। इस मौके पर साथ में पुलिस के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।