Breaking News

खबर जरा अनोखी है:- यहाँ एक कुत्ते की तेरहवीं पर हुआ हवन,गांव के लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर कहा मुन्ना बहुत वफादार था

Spread the love

खबर जरा अनोखी है:- यहाँ एक कुत्ते की तेरहवीं पर हुआ हवन,गांव के लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर कहा मुन्ना बहुत वफादार था

इंसान की मौत के बाद उनके परिजन उसकी आत्मा की शांति के लिए तेरहवीं और ब्रह्म भोज का आयोजन करते हो, लेकिन बिजरौल गांव में कुछ पशु-प्रेमियों ने एक कुत्ते टॉमी की मौत पर उसकी आत्मा की शांति के लिए न केवल शांति यज्ञ किया। इतना ही नहीं ब्रह्म भोज का भी आयोजन किया गया। वहीं, गांव के लोगों ने प्रसाद भी ग्रहण किया।

बागपत जनपद में बड़ौत क्षेत्र के बिजरौल गांव में एक कुत्ता टॉमी उर्फ मुन्ना पूरी गली का ही लाडला था और पूरे मोहल्ले की हिफाजत करता था। ग्रामीणों के अनुसार, करीब 12 वर्ष की आयु में टॉमी उर्फ मुन्ना का छह अगस्त को देहांत हो गया था।
वहीं, टॉमी की मौत के बाद गुरुवार को गांव वालों ने टॉमी उर्फ मुन्ना की तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया। पहले हवन किया गया, फिर लोगों ने ब्रहा भोज का आयोजन किया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढकर प्रसाद ग्रहण किया।
गांव वालों का कहना है कि टॉमी की अच्छाइयों के कारण पूरा गांव उसे आज याद कर रहा है।

और पढ़े   प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुरू हो जाएगा पुनर्विकसित अयोध्या जंक्शन, रेलवे ने शुरू की तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
%d bloggers like this: