अयोध्या: रामनवमी- रामलला का हुआ सूर्य तिलक, विशेष आरती भी हुई, श्रद्धालु कर रहे भगवान राम के दर्शन

Spread the love

 

रामनगरी में चहुंओर आराध्य के जन्मोत्सव की खुशी है। उत्सव मनाने के लिए अयोध्यावासी ही नहीं अपितु सकल प्रदेश और देशवासी उत्सुक हैं। रविवार को सुबह से राम मंदिर परिसर में विविध कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। दोपहर में ठीक 12 बजे भगवान सूर्य ने रामलला के ललाट पर तिलक किया। इस मौके का साक्षी बनने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। आने वाले भक्तों पर ड्रोन से सरयू के पवित्र जल की फुहारों से बारिश कराई गई। रामनगरी में भक्तों की कतारें लगी हैं।

 

 

 

आराध्य के दर्शन पाकर श्रद्धालुओं ने खुद को माना धन्य

रामनवमी पर रामलला का सूर्य तिलक होने के बाद विशेष आरती की गई। इस मौके पर आराध्य के दर्शन पाकर श्रद्धालुओं ने खुद को धन्य माना। मंदिर परिसर श्री राम के जयकारों से गूंज उठा।

इस तरह हुआ सूर्य तिलक

मंदिर के ऊपरी हिस्से पर लगे दर्पण पर सूर्य की किरणें गिरीं। यहां से परावर्तित होकर पीतल के पाइप में पहुंचीं। पाइप में लगे दर्पण से टकराकर किरणें 90 डिग्री कोण में बदल गईं। लंबवत पीतल के पाइप में लगे तीन लेंसों से किरणें आगे बढ़ते हुए गर्भगृह में लगे दर्पण से टकराईं। यहां से 90 डिग्री का कोण बनाकर 75 मिलीमीटर टीके के रूप में रामलला के ललाट को सुशोभित किया।

श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई डुबकी

रामनगरी पहुंचे श्रद्धालुओं ने सरयू में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। इसके बाद उन्होंने हनुमान गढ़ी और रामलला के साथ ही विभिन्न मंदिरों में दर्शन किए।

और पढ़े  सड़क हादसा..पांच लोगों की मौत, 17 यात्री घायल, ड्राइवर ने अचानक घुमाई रोडवेज बस, ट्रक से भिड़ंत
राम मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। लोग आराध्य की एक झलक पाने को आतुर हैं। मंदिर में भीड़ प्रबंधन के लिए व्यवस्था चाक चौबंद है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

राम मंदिर में दर्शन पूजन का दौर शुरू

सरयू स्नान के बाद श्रद्धालुओं का कारवां नागेश्वर नाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन और राम मंदिर की ओर रवाना हो रहा है। सरयू के घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। जल पुलिस के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की तैनाती की गई है। राम मंदिर में दर्शन पूजन का दौर शुरू हो गया है।


Spread the love
  • Related Posts

    बहू सो रही थी गहरी नींद में..आधी रात को कमरे में घुस आया ससुर, किया शर्मनाक काम

    Spread the love

    Spread the love   उत्तरप्रदेश के आगरा जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। शादी के एक साल बाद ही नव विवाहिता ने ससुर पर गंभीर आरोप…


    Spread the love

    सीएम योगी ने झंडा फहराकर दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, बोले- आजादी का अर्थ राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन

    Spread the love

    Spread the love     भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।…


    Spread the love