अयोध्या – राम मंदिर जनवरी 2024 तक तैयार कर दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा

Spread the love

अयोध्या – राम मंदिर जनवरी 2024 तक तैयार कर दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा

धर्म धम्म सम्मेलन में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरि का कहना है कि राम मंदिर का निर्माण कार्य 70 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। 2024 के जनवरी के तीसरे सप्ताह में रामलला की स्थापना के साथ भव्य राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही लोगों के दर्शन के लिए राम मंदिर में व्यवस्था शुरू हो जाएगी। छोटे-छोटे कार्य चलते रहेंगे। नईदुनिया से खात बातचीत में उन्होंने कहा कि मंदिर के निर्माण में 1400 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। देशभर के एक-एक घर से सहयोग राशि मिली है। 18 मार्च को अयोध्या में ट्रस्ट की बैठक की जाएगी। मंदिर निर्माण को लेकर पूरी प्रक्रिया तय कर ली गई है। ट्रस्ट की ओर से राम प्रतिष्ठा डाटकाम नाम से वेबसाइट 21 मार्च को लांच की जा रही है। इसके माध्यम से देशभर में सौ करोड़ हनुमान चालीसा का पाठ होगा।
ट्रस्ट व मूर्तिकारों की बैठक 18 मार्च को होगी – गोविंददेव गिरी ने कहा कि रामलला की मूर्ति का निर्माण अयोध्या में ही कराया जाएगा। इसके लिए 18 मार्च को ट्रस्ट के साथ देश भर से आए मूर्तिकारों की बैठक बुलाई गई है। मूर्तिकारों से अलग-अलग मूर्ति बनाकर लाने के लिए कहा गया है। उनकी कला को देखा व परखा जाएगा। जिसकी मूर्ति पसंद आएगी, उनसे रामलला की मूर्ति बनवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से धर्मशालाओं का निर्माण भी कराया जा रहा है।

और पढ़े  7 बार के सांसद पंकज चौधरी ने UP BJP अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन, CM योगी बने प्रस्तावक

यह भी पढ़ेंnextStory
Bhopal Crime News: दोस्‍त ने किया दगा, किराये पर चलाने के लिए लेकर हड़प ली कार
दो वर्षों में 142 देश के छह लाख लोगों को आनलाइन गीता पढ़ाई – उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध ने सदाचार पालन को महत्व दिया है। मेरा मानना है कि इसका पालन तो करना ही चाहिए, लेकिन इसके साथ शक्ति की उपासना भी करनी चाहिए। नहीं तो धर्म की रक्षा कौन करेगा। अपनी वैदिक परंपरा सनातन है। इसका सदियों से पालन किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि सदाचार का पालन करने के लिए गीता का अध्ययन जरूर करें। दो वर्षों में 142 देश के छह लाख लोगों को आनलाइन गीता पढ़ाई जा चुकी है।

ट्रस्ट व मूर्तिकारों की बैठक 18 मार्च को होगी – गोविंददेव गिरी ने कहा कि रामलला की मूर्ति का निर्माण अयोध्या में ही कराया जाएगा। इसके लिए 18 मार्च को ट्रस्ट के साथ देश भर से आए मूर्तिकारों की बैठक बुलाई गई है। मूर्तिकारों से अलग-अलग मूर्ति बनाकर लाने के लिए कहा गया है। उनकी कला को देखा व परखा जाएगा। जिसकी मूर्ति पसंद आएगी, उनसे रामलला की मूर्ति बनवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से धर्मशालाओं का निर्माण भी कराया जा रहा है।
दो वर्षों में 142 देश के छह लाख लोगों को आनलाइन गीता पढ़ाई – उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध ने सदाचार पालन को महत्व दिया है। मेरा मानना है कि इसका पालन तो करना ही चाहिए, लेकिन इसके साथ शक्ति की उपासना भी करनी चाहिए। नहीं तो धर्म की रक्षा कौन करेगा। अपनी वैदिक परंपरा सनातन है। इसका सदियों से पालन किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि सदाचार का पालन करने के लिए गीता का अध्ययन जरूर करें। दो वर्षों में 142 देश के छह लाख लोगों को आनलाइन गीता पढ़ाई जा चुकी है।

और पढ़े  अयोध्या- नए वर्ष के लिए होटलों में 75 फीसदी कमरे बुक, भक्तों की यही कामना पहले दिन मिलें रामलला के दर्शन

Spread the love
  • Related Posts

    यमुना एक्सप्रेस-वे दर्दनाक हादसा-: आग बुझी तो मिले कंकाल, 17 बैग में भरकर पोस्टमार्टम के लिए लाए गए शरीर के हिस्से

    Spread the love

    Spread the loveमथुरा के बलदेव में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के हुए हादसे के बाद का मंजर डरावना है। घने कोहरे में एक के बाद एक टकराने से सात बसों…


    Spread the love

    PM मोदी 25 को करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, 2 हजार वाहनों की पार्किंग बड़ी चुनौती

    Spread the love

    Spread the loveराजधानी लखनऊ में बसंतकुंज योजना में नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण में दो हजार से अधिक बसों और कारों के आने का अनुमान है। इनके लिए पार्किंग…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *