अयोध्या: फेडरल बैंक ने अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर के पास खोली अपनी नई ब्रांच, कर्मचारियों के लिए गेस्ट हाउस खोलने का किया ऐलान।

Spread the love

 

फेडरल बैंक ने अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर के पास अपनी नई ब्रांच और कर्मचारियों के लिए गेस्ट हाउस खोलने का ऐलान किया है जो की बैंक के छोटे शहरों और कस्बों में अपनी बढ़त दर्ज करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस नई ब्रांच का उद्घाटन फेडरल बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ केवीएस मनीयन ने किया।

रामनगरी अयोध्या इस कार्यक्रम में ब्रांच के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए एक गेस्ट हाउस का उद्घाटन भी किया गया, जिसका उद्घाटन बैंक के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर राजनारायण एन के हाथों से किया गया और जानकारी के अनुसार अयोध्या में आने वाले समय में बड़े स्तर पर अधोसंरचना विकास होने वाली है, जिस पर 10 बिलियन डॉलर खर्च किया जाएगा। इस आगामी विकास को देखते हुए मंदिर में आने वाले समय में प्रतिवर्ष 5 करोड लोगों के आने की उम्मीद है। इसे ध्यान में रखते हुए अयोध्या को आने वाले समय में बेहतर कनेक्टिविटी और पर्यटन सेवाओं की आवश्यकता जरूर पड़ेगी। फेडरल बैंक भी आने वाले समय में इस विकास में अपनी भागीदारी देने के लिए सज्ज है।

पिछले 50 साल से लखनऊ क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते हुए फेडरल बैंक ने यहां की आर्थिक प्रगति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब अयोध्या में खुली अपनी इस नई ब्रांच के माध्यम से फेडरल बैंक समग्र उत्तर प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी दर्ज करने की राह पर आगे बढ़ने को तैयार है। सीईओ केवीएस मनीयन ने बताया कि फेडरल बैंक सस्टेनेबल ग्रोथ के लिए प्रतिबद्ध है, और समाज और अपने ग्राहकों को सशक्त करते हुए उन्हें आगे बढ़ाना चाहती है।

और पढ़े  अयोध्या: सरयू नदी ने खतरे के निशान को किया पार

Spread the love
  • Related Posts

    आज से विधानमंडल सत्र शुरू,बदला रहेगा शहर का ट्रैफिक, मुख्य शहर की तरफ जाने से पढ़ लें ये डायवर्जन

    Spread the love

    Spread the love     विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा। इस दाैरान यातायात की सुगमता को ध्यान में रखते हुए विधानसभा की ओर जाने वाले मार्ग पर…


    Spread the love

    गुंबद का लोकार्पण: मुख्यमंत्री ने विधानभवन के प्रवेश द्वार के गुंबद का किया लोकार्पण, बुलाई सर्वदलीय बैठक

    Spread the love

    Spread the love   उत्तरप्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र को लेकर राजधानी लखनऊ में रविवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। बैठक विधान…


    Spread the love