शाहजहांपुर-बृहस्पति पर जीवन की खोज के लिए नासा एक अंतरिक्ष यान 10 अक्टूबर को रवाना करेगा

Spread the love

 

 

 

 

बृहस्पति पर जीवन की खोज के लिए नासा एक अंतरिक्ष यान 10 अक्टूबर को रवाना करेगा
यह अंतरिक्ष यान बृहस्पति ग्रह पर
बर्फीले चंद्रमा का पता लगाने के लिए
1.8 बिलियन मील की यात्रा करेगा ।
नासा के वैज्ञानिकों द्वारा अपने आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ चुनिंदा नाम मांगे गए थे । जिसको नासा के वैज्ञानिक आंतरिक ज्ञान द्वारा बृहस्पति पर भेज रहे हैं । जनपद शाहजहांपुर के रहने वाले
मनप्रीत सिंह बजाज के पुत्र रहाओ
का नाम सिलेक्ट किया गया जो नासा के यूरोपा क्लिपर अंतरिक्ष यान पर होगा । इस संबंध में जानकारी देते हुए मनप्रीत सिंह बजाज में बताया नासा की आधिकारिक वेबसाइट पर यूनिक नाम मांगे गए थे । एक वर्ष पूर्व उन्होंने अपने पुत्र के यूनिक नाम रहाओं का आवेदन किया था । उन्होंने बताया दिसंबर में एक मेल उनको प्राप्त हुआ इसमें बताया गया कि उनके बेटे का यूनिक नाम सेलेक्ट कर लिया गया है ।

रहाओ एक यूनिक नाम

नासा के वैज्ञानिकों द्वारा भेजे गए मेल के बाद मनप्रीत सिंह बजाज
ने इसकी जानकारी परिवार से साझा की । उन्होंने कहा यह गर्व की बात है
रहाओ का नाम बृहस्पति ग्रह पर जा रहा है। उन्होंने बताया नासा ने उनको एक बोतल की आकृति भी भेजी है
जिस पर रहाओं का नाम अंकित है।
यूनिक नाम रखने के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा शुरू से ही मेरी थी अपने पुत्र का ऐसा नाम रखें जो किसी से मिलता न हो ।
नासा के। अंतरिक्ष यान पर
नासा की वेबसाइट द्वारा एक वर्ष पूर्व
कुछ यूनिक नाम मांगे गए थे । सारी दुनिया से चुनिंदा नाम को तथा अलग-अलग सभ्यताओं की जानकारियों को नासा के वैज्ञानिक बृहस्पति पर भेज रहे हैं । इसके लिए नासा ने एक कविता भी तैयार की है।
ताकि बृहस्पति पर कोई सभ्यता
नासा द्वारा भेजी जा रही सभ्यता से मिल सके । अंतरिक्ष यान 10 अक्टूबर को बृहस्पति पर रवाना होगा।

और पढ़े  अयोध्या:- राम भक्त राकेश शर्मा व पंजाब से महीप त्रेहन पहुंचे अयोध्या, कनाडा में भी बनेगा भगवान राम का भव्य मंदिर।।

जिले में खुशी का माहौल

रहाओ के नाम के चैन के बाद मनप्रीत सिंह बजाज को बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया
पूरे प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है
की अंतरिक्ष में जाने वाले यान पर
रहाओ का नाम होगा ।


Spread the love
error: Content is protected !!